* दो दिन पहले पुलिस ने की थी बडी कार्रवाई
अमरावती/ दि.5– दो दिन पूर्व राजापेठ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया बायपास रोड स्थित कृष्णा मार्बल के सामने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 17 लाख 29 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की थी. इन दोनों आरोपियों को अदालत ने 7 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रेखने के आदेश दिये है. गिरफ्तार किये गए विजय इंगले व अमोल पेटकर के साथ रहने वाला तिसरा आरोपी फरार होने में सफल रहा. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर राजापेठ पुलिस उस तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए नागपुर रवाना हुई थी, मगर आरोपी उनके हाथ नहीं लगा, जिससे पुलिस को गाली हाथ बैेरंग ही लौटना पडा.
विजय रामेश्वर इंगले (38, बोरगांव पेठ, तहसील अचलपुर) व अमोल रमेशराव पेटकर (37, विलासनगर, अमरावती) यह दोनों गिरफ्तार किये गए गांजा तस्करों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, दो आरोपी महेंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 27/एक्स-6483 में अवैध तरीके से गांजा भरकर बडनेरा से नागपुर की दिशा में जा रहे है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नए बायपास रोड चौक कृष्णा मार्बल के सामने जाल बिछाकर उनका वाहन रोका.
पिकअप वाहन में बैठे दोनों आरोपियों का नाम और पता पूछा और वाहन की तलाशी ली. वाहन में 36 कट्टे अदरक रखी हुई थी. उसके नीचे 2 कट्टे में गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख कीमत का वाहन, 1 लाख 80 हजार रुपए कीमत की अद्रक, 8 लाख 49 हजार रुपए कीमत का 42.480 किलोग्राम गांजा. ऐसे कुल 17 लाख 29 हजार रुपए का माल बरामद किया. दो आरोपियों के खिलाफ धारा 20, 22, एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई. जबकि फरार तीसरे आरोपी की पुलिस युध्दस्तर पर तलाश कर रही है.