अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ पुलिस ने कुख्यात जय कडू को किया गिरफ्तार

महिला के घर पर पथराव करने का मामला

अमरावती/दि.12– शहर में रहकर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देनेवाले कुख्यात आरोपी जय कडू को राजापेठ पुलिस के दल ने गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन पूर्व ही इस कुख्यात ने अपने साथियों के साथ एक महिला के घर में घूसकर उसे धमकाया था. पश्चात घर पर पथराव कर परिसर में दहशत मचाई थी.

कुख्यात जय कडू को राजापेठ पुलिस ने लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने के पूर्व जिले से तडीपार कर दिया था. फिर भी वह आदेश का उल्लंघन कर शहर में घूम रहा था. 8 मार्च को जय कडू का अपने विरोधी गैंग के सदस्य के साथ विवाद हो गया था. पश्चात उसने पीयूष, देवा और एक अन्य साथी के साथ दस्तुरनगर में पहले शराब पार्टी की. पश्चात संबंधित व्यक्ति की हत्या की साजिश रची और चारों आरोपी उस व्यक्ति के घर पहुंच गए. उस समय उस व्यक्ति पत्नी घर में खाना बना रही थी तब आरोपियों ने फिल्मी स्टाईल में उस व्यक्ति की तलाशी ली और चिल्लाते रहे की आज उस व्यक्ति की हत्या करना है. लेकिन वह व्यक्ति घर में दिखाई न देने से आरोपियों ने बाहर निकलकर महिला के घर पर जोरदार पथराव किया. इस पथराव में महिला के घर के खिडकी के कांच फूट गए. इस घटना से क्षेत्र के नागरिकों में काफी दहशत निर्माण हो गई थी. जय पर मामला दर्ज होने के बाद राजापेठ पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में जूट गई थी. राजापेठ डीबी स्क्वॉड के मनीष करपे के दल ने मिली जानकारी के आधार पर दस्तुरनगर परिसर से जय कडू को गिरफ्तार कर लिया. उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button