अमरावतीमुख्य समाचार

राजापेठ पुलिस ने किन्नर गुटों को दी समझाईश

आपसी प्रतिस्पर्धा व मनमुटाव टालने का किया आवाहन

अमरावती/दि.27– विगत कुछ दिनों से शहर में अलग-अलग कुछ स्थानोें पर रहनेवाले किन्नर समाज के अलग-अलग गुटों के बीच ‘मांगने-खाने’ को लेकर जबर्दस्त तनातनी और विवाद की स्थिति चल रही है. जिसे लेकर राजापेठ परिसर में रहनेवाले छोटी खान नामक किन्नर ने दूसरे किन्नर गुट पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही फिनाईल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. ऐसे में तमाम बातोें के मद्देनजर राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे ने अपने थाना क्षेत्र सहित शहर में अलग-अलग स्थानों पर रहनेवाले किन्नर गुटों के प्रमुख किन्नरों को राजापेठ थाने में एक साथ बुलाकर समन्वय बैठक आयोजीत की. इस बैठक में पुलिस उपायुक्त विक्रम साली सहित पीआई मनीष ठाकरे ने सभी गुटों के किन्नरों को आपस में बेवजह झगडा-फसाद नहीं करने और किसी भी तरह की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं रखने को लेकर समझाईश दी. साथ ही कहा कि, यदि किन्नरों के गुट आपस में लडते-झगडते है, तो पुलिस को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी ही होगी. अत: ज्यादा बेहतर है कि, किन्नर समाज के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहे और आपस में मिल-बांटकर मांगने-खाने का काम करे.

Related Articles

Back to top button