अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हुक्का पार्लर पर राजापेठ पुलिस का छापा

राजहील नगर की श्री लक्ष्मीस्वरुप रेसीडेंसी में चल रहा था हुक्का पार्लर

अमरावती /दि.16- स्थानीय राजापेठ पुलिस के दल ने बीती रात मुखबीरों के जरिए मिली गुप्त सूचना के आधार पर एमआईडीसी रोड स्थित राजहील नगर की श्री लक्ष्मीस्वरुप रेसीडेंसी नामक इमारत के एक फ्लैट पर छापा मारकर वहां चल रहे हुक्का पार्लर का भंडाफोड किया. इस मामले में पुलिस ने तुषार नानवानी (21, मनकर्णा नगर) तथा शाहरुख पठान (25, पठान चौक) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए इस हुक्का पार्लर से 1 लाख 16 हजार रुपए का हुक्का संबंधित साहित्य जब्त किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस को अपने मुखबीरों के जरिए गुप्त सूचना मिली थी कि, दस्तूर नगर बायपास रोड पर मिर्ची होटल के पीछे राजहील नगर स्थित राजेश तरडेजा की श्री लक्ष्मीस्वरुप रेसीडेंसी के एक फ्लैट में हुक्का पार्लर चल रहा है. इसके बाद पुलिस के दल ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर इस इमारत में स्थित फ्लैट्स की पंचों के समक्ष तलाशी ली. इस समय पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट का दरवाजा बाहर से ही बंद दिखाई दिया. वहीं दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट का दरवाजा आधा खुला हुआ था. इसके भीतर जाकर देखने पर 15 बाय 40 फीट का हॉल दिखाई दिया. इस फ्लैट में ग्राहकों हेतु बैठने के लिए आलिशान सोफा सेट व टेबल लगाये गये थे. साथ ही यहां से कांच के 10 हुक्का पॉट, 10 हुक्का नली व हुक्का फ्लेवर के 34 पैकेट बरामद हुए. जिसका सीधा मतलब है कि, इस फ्लैट में लोगों को हुक्के के फ्लेवर वाले हुक्का पॉट तैयार कर परोसे जाते थे. ऐसे में पुलिस ने हुक्का साहित्य सहित फ्लैट में रखे सोफा सेट, टेबल, डिप फ्रिजर व एलईडी टीवी को जब्त कर लिया. साथ ही आसपास के लोगों से की गई पूछताछ में पता चला कि, यह हुक्का पाल्लर तुषार नानवानी व शाहरुख पठान द्वारा चलाया जाता है. जिसके चलते इन दोनों लोगों के खिलाफ तंबाखू उत्पादन, विज्ञापन, व्यापार, वाणिज्य व्यवहार, आपूर्ति व वितरण प्रतिबंधक अधिनियम की संशोधित धारा 4 (क) के तहत मामला दर्ज किया गया.

 

Related Articles

Back to top button