अमरावतीमुख्य समाचार

राजापेठ पुलिस ने बरामद किए चोरी के 20 मोबाइल फोन

दो आरोपियों से 2.33 लाख रुपए के फोन हुए जब्त

अमरावती/दि.9 – मोबाइल चोरी को लेकर मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजापेठ पुलिस ने शहर पुलिस आयुक्तालय की साइबर सेल के साथ मिलकर तकनीकी आधार पर जांच कर उक्त मोबाइल को मयूर राठोड नामक व्यक्ति के पास से बरामद किया. जिसने पूछताछ में बताया कि, उसने उक्त हैंडसेट एक मोबाइल शॉप से खरीदा था. ऐसे में राजापेठ पुलिस ने मोबाइल शॉप मालिक से पूछताछ की, तो पता चला कि, वैभव हालोदे व अक्षय अंभोरे नामक दो लोगों ने श्रद्धा मोबाइल (अकोला) के नाम से बिल देते हुए उसे कई मोबाइल बेचे थे. ऐसे में मामले की जांच करते हुए पता लगाया गया कि, वैभव हालोदे व अक्षय अंभोरे ने झूठे बिल बनाकर उक्त मोबाइल शॉपी के संचालक को 20 अलग-अलग मोबाइल हैंडसेट बेचे थे. जिन्हें राजापेठ पुलिस ने जब्त कर लिया है. इन सभी 20 हैंडसेट की कीमत 2 लाख 33 हजार रुपए आंकी गई है. वहीं अब आईएमईआई नंबरों के आधार पर इन मोबाइल हैंडसेट्स के मालिकों का पता लगाया जा रहा है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस आयुक्त विक्रम साली व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर, पुलिस निरीक्षक पुनित कुलट, पीएसआई गजानन काठेवाडे, पोहेकां मनीष करपे, नापोकां रवि लिखितकर, पंकज खटे, गजानन राउत, विजय राउत व पोकां सागर भजवगरे द्बारा की गई. इस कार्रवाई में साइबर पुलिस के पीआई तामटे, एपीआई कासार व नापोकां सचिन भोयर का भी सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button