अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रों के गुणवत्ता विकास के लिए जिले में महाअभियान

पूरे अगस्त माह तक चलेगी मुहिम

* अधिकारी स्कूलों की करेंगे जांच
अमरावती/दि.1-राज्य के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने के लिए अब राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थी गुणवत्ता विकास महाअभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग के विविध योजनाओं का अमल स्कूलों में किस प्रकार होता है, इसकी जांच विभाग के अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से स्कूलों में जाकर करेंगे. आज से यह मुहिम शुरु हो चुकी है. यह मुहिम 30 अगस्त चलेगी.
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में चलाए जाने वाले योजनाओं का प्रभावी अमल हो रहा है या नही?, इसमें आने वाली दिक्कतें कौनसी, कौनसे बदल करना आवश्यक है, इन सभी विषयों का विचार अभियान दौरान किया जाएगा. अभियान के पहले 20 दिनों में स्कूलों में भेंट देना, इसके बाद के 6 दिनों में आवश्यकता के अनुसार उपाय योजना करना और अंतिम दिनों में उपाय योजनाओं के अमल की जानकारी लेना आदि चरणों में मुहिम रहेगी. सप्ताह के तीन से चार दिन शिक्षा उपसंचालक, शिक्षाधिकारी, गटशिक्षाधिकारी और अन्य अधिकारी स्कूलों को भेंट देंगे. प्रत्येक शाला को दी भेंट और निरीक्षण की रिपोर्ट हर दिन सरल पोर्टल पर अपडेट करनी होगी. इसके अलावा पालक, विद्यार्थी, शाला व्यवस्थापन के शिक्षा विभाग की मांगे और ज्ञापनों पर भी इस माह दौरान कार्रवाई की जाएगी, ऐसा शिक्षा विभाग ने कहा है.

ऐसी होंगी जांच
* गणवेश की उपलब्धता
* स्काउट गाइड प्रशिक्षण और तासिका का आयोजन
* विविध संस्थाओं ने सरकार के साथ किए करार का अमल
* क्लासरुम की स्थिति, स्वच्छतागृह की उपलब्धता
* स्वच्छता मॉनिटर उपक्रम का अमल
* इंटरनेट सुविधा, अध्ययन और अध्यापन सामग्री की उपब्धता
* बस्ते का बोझ कम करने की उपाय योजनाओं की प्रत्यक्ष स्थिति
* पाठ्यपुस्तक के कोरे पन्नों का प्रभावी उपयोग
* छात्र उपस्थिति और आधार पंजीयन
* आनंददायी शनिवार
* स्कूलों का समय निश्चित करने संबंधी स्थिति

Related Articles

Back to top button