अमरावती

राजस्थानी हितकारक महिला मंडल ने किया कन्या पूजन

सदाशांति सदन में कराया गया कन्या भोज

अमरावती/दि.11 – स्थानीय राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा चिलमछावणी परिसर स्थित सदाशांति सदन में नवरात्रौत्सव के निमित्त कन्या भोज व कन्या पूजन का आयोजन किया गया था. जिसके तहत सदाशांति सदन में रहनेवाली लडकियों को प्रेमपूर्वक भोजन कराने के साथ ही राजस्थानी हितकारक मंडल की महिला सदस्यों द्वारा उन्हें शालेय साहित्य सहित 21 अलग-अलग नित्य उपयोगी वस्तुओं का गिफ्ट पैक भेंट किया गया.
इस कन्यापूजन कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल, पूनम साबू, शीतल ओझा, उमा बंग, दीपा भूतड़ा, संगीता टवाणी, संध्या चूड़ीवाला, सीए अनमोल राठी, अंजली छांगाणी, दिव्या कलंत्री, मोनिका छांगाणी, विजया प्रमोद राठी, उर्मिला हरकुट, कीर्ति खंडेलवाल, प्रीति लाहोटी, रूपाली चांडक, पुष्पलता इंदाणी, श्रुति पुरोहित, मनीषा अग्रवाल, सरला झंवर, सीमा लढ्ढा, किरण मूंधडा, दिशा छांगाणी, वैशाली जाजू, दिविजा खंडेलवाल, ललिता खंडेलवाल ने सहयोग प्रदान करने के साथ ही आयोजन को सफल बनाने में महत प्रयास किये.

Back to top button