अमरावतीमुख्य समाचार

राजस्थानी बॉइज होस्टल का हुआ शुभारंभ

झुनझुनवाला ट्रस्ट की राजस्थानी विद्यार्थियों हेतु शानदार पेशकश

* 50 विद्यार्थियों के रहने की है बेहतरीन व्यवस्था, सतीधाम कॉम्प्लेक्स में बनाया गया है छात्रावास
अमरावती/दि.17 – स्थानीय चित्रा टॉकीज के पीछे स्थित सतीधाम कॉम्प्लेक्स में शिवचंदराय झुनझुनवाला चेरिटेबल ट्रस्ट द्बारा शहर में पढाई-लिखाई हेतु रहने वाले राजस्थानी छात्रों के निवास की सुविधा हेतु श्री मधुसुदन झुनझुनवाला स्मृति छात्रावास स्थापित किया गया है. जिसका आज गुरुवार 17 अगस्त को सुबह 11 बजे समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. इस समय श्री राणी सतीधाम में चल रही भागवत कथा सुनाने हेतु अमरावती में उपस्थित श्री अरविंदजी महाराज (वृंदावन) तथा राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों इस छात्रावास का विधिविधानपूर्वक शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर श्री अरविंदजी महाराज ने झुनझुनवाला ट्रस्ट की ओर से किए जाने वाले सामाजिक कार्य एवं राजस्थानी समाज के विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध कराई गई छात्रावास की व्यवस्था की सराहना करते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए.
इस छात्रावास के शुभारंभ अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी व कोषाध्यक्ष सीए सुनील सलामपुरिया, माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष गिरीधर राठी, वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल तथा छात्रावास के संचालन का जिम्मा संभाल रही श्री महाराजा अग्रसेन बहुउद्देशिय शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. अशोक नरेडी व गिरीष जालान बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्यों ने महाराजा श्री अग्रसेनजी महाराज एवं स्व. मधुसुदनजी झुनझुनवाला की प्रतिमा का पूजन करते हुए दीप प्रज्वलन किया. जिसके उपरान्त फिता काटकर राजस्थानी बॉइज होस्टल का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर संजय झुनझुनवाला, अतुल नांगलिया, अशोक नांगलिया, राजेश अग्रवाल (गब्बर), राजकुमार चुडिवाला, डॉ. रवि खेतान, संजय अग्रवाल (चिखली), विनोद अग्रवाल (टाईटन), पंकज चौधरी, संजय अग्रवाल (तलवेल), कैलास ककरानिया, अनूप भूत, राकेश अग्रवाल (परतवाडा), अशोक अग्रवाल (टाईल्सवाले), सीए प्रवीण अग्रवाल, सीए आशीष अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, हितेश केडिया, लक्ष्मीकांत केडिया, नितिन अग्रवाल (कृषि केंद्र), प्रमोद चुडिवाला, पवन चुडिवाला, शशिकांत अग्रवाल (ताडपत्री), सुनील अग्रवाल, अवध अग्रवाल, योगेश अग्रवाल (येवदा), दीपक झंवर, पवन भूत, संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, अनिल नरेडी, परेशभाई शाह, हरिश अग्रवाल (विजय साडी) व विजय अग्रवाल सहित अग्रवाल एवं राजस्थानी समाज के अनेकों गणमान्य समाजबंधु उपस्थित थे.

* शिक्षादान की व्यवस्था करना भी पुण्य
श्री मधुसुदन झुनझुनवाला स्मृति राजस्थानी बॉइज छात्रावास की लोकार्पण करते हुए ख्यातनाम कथावाचक श्री अरविंदजी महाराज ने कहा कि, किसी को शिक्षा का अवसर प्रदान करना और पढाई-लिखाई के लिए समुचित प्रबंध की व्यवस्था करना भी एक तरह का दान और पुण्य कार्य है. इन दिनों कई बच्चे अपनी पढाई-लिखाई के लिए अपने घरों से बाहर दुसरे शहरों में रहते है. अमरावती भी अपने आप में बडा शहर है. जहां पर आसपास के तहसील क्षेत्रों व गांव देहातों से वास्ता रखने वाले सर्वसामान्य राजस्थानी परिवारों के बच्चे पढने-लिखने हेतु निश्चित ही आते होंगे. जिनके रहने के लिए इस छात्रावास के जरिए शहर के बीचोबीच शानदार व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. यह अपने आप में एक प्रेरक पुण्य कर्म है. इस छात्रावास में रहने वाले बच्चे आगे चलकर जब सफलता की राह पर बढेंगे. तो उनकी स्मृतियों में इस छात्रावास की यादें बनी रहेगी और आगे चलकर वे भी इस तरह के सामाजिक उपक्रमों का निश्चित रुप से हिस्सा बनेंगे. ऐसे में सामाजिक व जनकल्याणकारी कामों का दायरा बढेगा.

* दान, दया व धर्म ही राजस्थानी समाज की पहचान
इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि, आज इस छात्रावास के लोकार्पित होने के साथ ही शहर के पूर्व नगराध्यक्ष स्व. उमरलालजी केडिया एवं वरिष्ठ समाजसेवी आनंदीलालजी पोद्दार द्बारा बरसों पूर्व देखा गया सपना साकार हो गया है. जिसके लिए उन्हें राजस्थानी हितकारक मंडल का अध्यक्ष एवं अग्रवाल समाज का सदस्य रहने के नाते दोहरी खुशी हुई है. इसके साथ ही अनिल अग्रवाल ने दान, दया व धर्म को राजस्थानी समाज की पहचान बताते हुए कहा कि, झुनझुनवाला परिवार का अमरावती के सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में योगदान अतुलनीय है. साथ ही व्यापक समाज हित को ध्यान में रखते हुए झुनझुनवाला परिवार ने बिना किसी लाभ की अपेक्षा किए अपनी इतनी बडी इमारत को राजस्थानी बच्चों के छात्रावास हेतु उपलब्ध कराया है. जिसके लिए झुनझुनवाला परिवार को अनंत साधुवाद दिया जा सकता है. इसके साथ ही श्री महाराजा अग्रसेन बहुउद्देशिय शिक्षा संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस छात्रावास में जिस तरह की शानदार व्यवस्थाएं की है. उसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य भी अभिनंदन का पात्र है.

Related Articles

Back to top button