अमरावतीमहाराष्ट्र

21 मार्च से राजस्थानी घूमर नृत्य प्रशिक्षण

अग्रवाल महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.19– अग्रवाल महिला मंडल व्दारा शहर में पहली बार गणगौर पर्व के उपलक्ष में पारंपारिक राजस्थानी नृत्य घुमर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें घुमर महोत्सव में सहभाग लेने समाज की महिलाओं व युवतियों को घुमर नृत्य का प्रशिक्षण 21 मार्च से दिया जाएगा. महिला व युवतियों को घूमर नृत्य प्रशिक्षण की ऑनलाइन व ऑफलाइन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार 21 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसमें जिन्हें प्रशिक्षण लेना हो उनके लिए अब केवल दो हि दिन शेष रह गए है. इच्छूक जल्द से जल्द अपना पंजियन करवाए. और इन प्रशिक्षण शिविर का लाभ ले. ऐसा आवाहन आयोजको व्दारा किया गया है.
घुमर नृत्य का प्रशिक्षण 21 मार्च से 12 अप्रैल तक जयपुर की सुविख्यात घूमर कोरियोग्राफर मोनिका शेखावत देगी और यह प्रशिक्षण 21 दिनों का होगा. अग्रवाल महिला मंडल व्दारा शहर में पहिली बार यह आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 14 दिन सखियों को ऑनलाइन व 7 दिन ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. 21 दिनों का प्रशिक्षण पुरा होने के पश्चात अंतिम दिन एक मेगा शो का आयोजन किया जाएगा इसमें सभी प्रशिक्षणार्थी शामील होंगे. और वे एक साथ आधे घंटे तक नॉन स्टॉप घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगे.
मोनिका शेखावत खुद भी सभी के साथ घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगी आयोजको व्दारा बेहतरीन घूमर प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार के रूप में एक ग्राम सोने का सिक्का व व्दितीय पुरस्कार 50 ग्रॉम चांदी का सिक्का व तृतिय पुरस्कार के रूप में डिनर सेट के साथ और भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. जिसमें मुख्य रूप से बेस्ट ड्रेस, बेस्ट एनर्जी , बेस्ट डांस, बेस्ट स्माईल, का समावेश रहेंगा. इस प्र्रशिक्षण शिविर का ज्यादा से ज्यादा महिला व युवतियों से लाभ लेने का आवाहन आयोजको व्दारा किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर में सहभाग लेने हेतू पंजियन के लिए दो हि दिन शेष है. जिसमें महिला व युवतीयां अपना पंजियन करवाएं एंसा आग्रह अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा माधुरी छावछरिया ने किया है.
अधिक जानकारी के लिए अध्यक्षा माधुरि छावछरिया के मो.न.8999542740, सचिव अनिता अग्रवाल के मो.न.9420834130, कोषाध्यक्षा सिमा गनेडीवाल के मो.न 8459723734 पर संपर्क किया जा सकता है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने प्रॉजेक्ट डायरेक्टर सुनिता अग्रवाल, हेमलता नरेडी, उर्मिला नरेडी, कांता अग्रवाल, हंसा अग्रवाल, निर्मला भुत, अनीता केडिया, सुनीता भरतीया, शीला अग्रवाल, करूणा खेतान, ममता गोयनका, मनीषा ककरानिया, संगीता ककरानियां, कृष्णा सिंघानिया, पुजा गोयंनका, संगिता केडिया, उषा अग्रवाल, मिनाक्षी केडिया, सुधा अग्रवाल, संगिता अग्रवाल, ज्योती गनेडीवाल, संगीता गनेडीवाल, समता केडिया, सरिता भिवसरिया, सरिता अग्रवाल, प्रयास कर रही है.

Back to top button