* श्रीराम फर्निचर का जनहित में उल्लेखनीय कदम
अमरावती/ दि.11– इस तील-तीलाती भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के उद्देश राजस्थानी हितकारिणी महिला मंडल ने जनहित में सराहनीय कदम उठाया. श्रीराम फर्निचर के सहयोग व प्रोजेक्ट डायरेक्टर ज्योती गोपाल राठी, रेखा राजेंद्र भुतडा की संकल्पना से रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड रास्ते से जाने वाले लोगों के लिए एक शानदार प्याऊ का शुभारंभ किया.
रामनवमी के अवसर पर मानवसेवा के उद्देश से शुरु किये गए प्याऊ में शुध्द और ठंड जल उपलब्ध हो, इस दृष्टि से 150 लीटर पानी की क्षमता वाला वॉटर कुलर लगाया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन ज्योती राठी ने किया. इस शुभअवसर पर विदर्भ की मीरा सुश्री अलकाश्रीजी, पार्षद दिनेश बूब, पार्षद प्रणित सोनी, श्रीराम फर्निचर के आसाराम राठी, दिलीप राठी, गोपाल राठी, योगेश करवा, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र गांधी, राजस्थानी हितकारिणी महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेस्यु खंडेलवाल, निवारा बिल्डर के सुभाष भारसाकले आदि उपस्थित थे. सुशिलादेवी राठी ने अलकाश्रीजी का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया. आसाराम राठी ने केशरीमल झंवर, पार्षद दिनेश बूब का दिलीप राठी और पार्षद प्रणित सोनी का स्वागत गोपाल राठी ने किया. महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, रेखा भुतडा रेस्यु खंडेलवाल का स्वागत ज्योती रत ने किया. उपस्थितों का आभार रेखा भुतडा ने माना.