-
शोभायात्रा में किया सोशल डिस्टंंसिंग का पालन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण गणगौर नहीं निकाली गई. लड़कियों की इच्छानुसार गणगौर का बिंदोरा बाजे-गाजे के साथ निकाला जाता है. इस बार राजस्थानी महिला मंडल व्दारा फूलचंदजी शर्मा के घर से सक्करसाथ तक शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में सोशल डिस्टंंसिंग का पालन किया गया.
शोभायात्रा में गौरा हिंडोली हिंडची जाये, नहीं जाऊ सासरीया…, मच गयो गली-गली में शोर, सखिया पूज रही गणगौर… आदि गीतों पर नाच के साथ ही अल्पोपहार का सभी ने आनंद उठाया एवं कोरोना जल्द से जल्द समाप्त होने की प्रार्थना गणगौर माता से सभी ने की. इस अवसर पर विमला शर्मा, सुरेखा पांडे, सरला चौबे, पुष्पा शर्मा, संगीता मालाणी, अनिता शर्मा, रानी करवा, रेणु शर्मा, रानी भाटी, स्वाती शर्मा, सलोनी चौबे, पूनम भाटी, कविता भाटी, काजल जोशी, रक्षा श्रोती, रिध्दी श्रोती, गौरी शर्मा, पूर्वी पांडे, श्रध्दा पांडे, आचल रीछारिया आदि उपस्थित थी.