राजस्थानी महिला मंडल देगा दृष्टिहीन संघ को सामग्री
कल दोपहर शिव दुर्गा मंदिर में आयोजन

* आलमारी, कुर्सियां, टेबल, कंबल आदि
अमरावती /दि.24– राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत महिला मंडल द्वारा एवं सभी के सहयोग से राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अमरावती को कल 25 जनवरी को दोपहर 4.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में विविध सामग्री प्रदान की जाएगी. इस कार्यक्रम हेतु सीमा खंडेलवाल, प्रेमलता पांडे, रश्मि जाजोदिया, कल्पना अजय अग्रवाल, अर्चना देवडिया, हेमलता नरेडी, विद्या दायमा, हेमलता उपाध्याय, मीना मालपानी, नीता कलंतरी, शोभा बांगड़, रूचि खंडेलवाल, शोभा दीक्षित, प्रेरणा सादानी, उषा मुकुंद राठी, कैलाश काकानी मुंबई, डॉ. सोनल दायमा, उर्मिला कलंत्री का सहयोग मिला है. अत: जेल रोड के शिव दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में 30 कुर्सियां, 75 कंबल, दो बाय चार का 4 ड्रावर वाला कंप्यूटर टेबल, साढ़े पांच फूट लोखंड की अलमारी आदि प्रदान किये जाएंगे. अत: महिला मंडल की सभी सदस्यों के साथ ही गणमान्य से इस अवसर पर उपस्थिति का आवाहन राजस्थानी हितकारक महिला मंडल ने किया है. उसी प्रकार महिला मंडल की बहनों से लाल रंग की साडी अथवा परिधान में आने का भी अनुरोध उर्मिला कलंत्री, रेशू खंडेलवाल, राधिका ने किया हैं.