अमरावतीमुख्य समाचार

राजस्थानी समाजबंधुओं की यवतमाल में हुई बैठक

परिचय सम्मेलन को लेकर भ्रमण समिति ने दी जानकारी

* आयोजन को लेकर समाजबंधुओं में दिखा उत्साह
* 24 व 25 दिसंबर को होगा राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन
अमरावती/दि.9 – आगामी 24 व 25 दिसंबर को अमरावती में राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. स्व. चिरौंजीलालजी माधोलालजी अग्रवाल की स्मृति में अखिल भारतीयस्तर पर आयोजित होने जा रहे इस परिचय सम्मेलन की जानकारी से समूचे संभाग के राजस्थानी समाजबंधुओं को अवगत कराने हेतु राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा 2 भ्रमण समितियों का भी गठन किया गया है. जिसके तहत डॉ. राधेश्याम चांडक के नेतृत्ववाली भ्रमण समिति ने गत रोज यवतमाल का दौरा किया. जहां पर यवतमाल के महेश भवन में क्षेत्र के राजस्थानी समाजबंधुओं की एक बैठक भी आयोजित की गई थी.
इस बैठक में सर्वप्रथम यवतमाल निवासी राजस्थानी समाजबंधुओं द्बारा अमरावती से पधारे भ्रमण समिति के सदस्य डॉ. राधेश्याम चांडक, रामप्रकाश गिल्डा, शरद कासट का भावपूर्ण स्वागत किया गया. पश्चात भ्रमण समिति के सदस्यों ने बैठक में उपस्थित राजस्थानी समाजबंधुओं को अमरावती में आयोजित होने जा रहे राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस समय यवतमाल के राजस्थानी समाजबंधुओं ने भ्रमण समिति के सदस्यों को इस आयोजित हेतु अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
इस बैठक में यवतमाल निवासी राजस्थानी समाज की ओर से सर्वश्री विजय लाहोटी, प्रकाश जाजू, श्रीकिसन झंवर, डॉ. जुगल राठी, अरविंद पनपालिया, राजेंद्र राठी, लक्ष्मीकांत गांधी, एड. अशोक भंडारी, ब्रिजमोहन राठी, डॉ. शैलेश सिकची, रामअवतार परतानी, राधाकिसन धूत, दिलीप शर्मा, पं. श्याम शर्मा, लक्ष्मीकांत मुंधडा, पवन अग्रवाल, मनोज पसारी, किरीट पोदार, जीतेंद्र चोरवानी आदि सहित अनेकों समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button