अमरावतीमुख्य समाचार

संजय बियाणी हत्याकांड के खिलाफ मुखर हुए राजस्थानी समाज बंधु

इर्विन चौराहे पर किया निषेध प्रदर्शन, जिलाधीश के जरिये सीएम ठाकरे को भेजा गया ज्ञापन

* हत्यारों को जल्द से जल्द पकडने के साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की उठाई मांग
अमरावती/दि.6– गत रोज नांदेड शहर के ख्यातनाम भवन निर्माण व्यवसायी संजय बियाणी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे सुबह 11 बजे किसी से मिलकर अपने घर वापिस लौट रहे थे. दिनदहाडे सबकी आंखों के सामने हुए इस हत्याकांड के चलते सभी व्यापारियों व व्यवसायियों में भय व चिंता की लहर के साथ ही असुरक्षा की भावना है. अत: पुलिस द्वारा संजय बियाणी के हत्यारों को जल्द से जल्द ढूंढ निकालते हुए उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाये. इस आशय की मांग राजस्थानी हितकारक मंडल की अगुआई में राजस्थानी, मारवाडी व माहेश्वरी समाज बंधुओं द्वारा निवासी उपजिलाधीश आशिष बिजवल के जरिये राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को भेजे गये ज्ञापन में की गई.
गत रोज नांदेड में हुई इस जघन्य वारदात का पता चलते ही स्थानीय राजस्थानी, मारवाडी व माहेश्वरी समाजबंधुओं में शोक व संताप की लहर व्याप्त हो गई. जिसके उपरांत राजस्थानी समाजबंधुओं के सबसे बडे संगठन राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के आवाहन पर समाजबंधुओं ने मामले का निषेध करने के साथ ही आज बुधवार 6 अप्रैल की सुबह 11 बजे स्थानीय इर्विन चौराहे पर एक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया. इस सभा में राजस्थानी हितकारक मंडल, अमरावती माहेश्वरी पंचायत, माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा, जिला माहेश्वरी संगठन, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल, राजस्थानी हितकारक युवा मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, ओसवाल संघ व अ. भा. राजस्थानी महिला मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में शामिल हुए और सभी समाजबंधुओं द्वारा इस घटना का निषेध करते हुए स्व. संजय बियाणी को भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गई.
इस समय राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, माहेश्वरी पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबू तथा पूर्व पार्षद दिनेश बूब ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए इस जघन्य हत्याकांड का तीव्र शब्दों में निषेध किया. इस समय कहा गया कि, संजय बियाणी को पिछले करीब एक वर्ष से पांच करोड रूपये की फिरौती देने हेतु धमकाया जा रहा था. साथ ही उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही थी. लेकिन बावजूद इसके विगत फरवरी माह में उन्हें प्रदान की गई पुलिस सुरक्षा हटा दी गई. यदि इस समय भी संजय बियाणी की सुरक्षा में किसी पुलिस कर्मी की तैनाती रही होती, तो शायद यह वारदात घटित नहीं होती. इर्विन चौराहे पर हुई श्रध्दांजलि सभा में दिवंगत संजय बियाणी के प्रति सभी समाजबंधूओं ने सामूहिक तौर पर श्रध्दांजलि अर्पित की. साथ ही इस घटना को बेहद दुर्दैवी व संतापजनक बताते हुए इसका निषेध किया. इस श्रध्दांजलि व निषेध सभा में संचालन सीए राजेश चांडक द्वारा किया गया.
इर्विन चौराहे पर निषेध प्रदर्शन व श्रध्दांजलि सभा के पश्चात सभी समाजबंधु एक मोर्चे की शक्ल में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे. जहां पर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे तथा गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील के नाम एक ज्ञापन निवासी उपजिलाधीश आशीष बिजवल को सौंपा गया. इस ज्ञापन में कहा गया कि, संजय बियाणी की दिनदहाडे हुई हत्या केवल नांदेड शहर ही नहीं, बल्कि समूचे राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति पर लगा सवालिया निशान है. इस हत्याकांड को देखते हुए कहा जा सकता है कि, राज्य में अपराधिक तत्वों के हौसले बेहद बुलंद है और उनके मन में पुलिस व कानून को लेकर कोई भय नहीं है. यहीं वजह है कि, संजय बियाणी जैसे तेजी से उभरते युवा भवन निर्माण व्यवसायी को दिनदहाडे गोलियों से भून दिया गया और वारदात को घटित हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक हमलावरों का कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है. ऐसे में सभी समाजों के व्यापारियों व व्यवसायियों में भय व चिंता के साथ ही असुरक्षा की भावना है. राजस्थानी समाज बंधुओं ने प्रशासन एवं सरकार से यह मांग भी की कि, संजय बियाणी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में की जाये.
इस अवसर पर श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव रामेश्वर गग्गड व संरक्षक पं. देवदत्त शर्मा, माहेश्वरी पंचायत अमरावती के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, वरिष्ठ नागरिक माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मालाणी, अ.भा. माहेश्वरी महिला मंंडल की पदाधिकारी उषा करवा, महिला मंडल की अमरावती जिलाध्यक्ष रेणु केला, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेषु खंडेलवाल, माहेश्वरी महिला मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुशीला गांधी, राजस्थानी युवा मंडल के अध्यक्ष अमित मंत्री, पार्षद दिनेश बूब, प्रणित सोनी, जुगलकिशोर गट्टानी, देवदत्त जोशी, नंदकिशोर कलंत्री,प्रा. मुकेश लोहिया, अनिल नरेडी, विठ्ठलदास राठी, एन. टी. राठी, गोपाल बजाज, अनिल नावंदर, बालकिसन झंवर, महेन्द्र भुतड़ा, अखिलेश राठी, सीए दीपक झंवर, महेश सोनी, सुरेश रतावा, गिरीराज कोठारी, पृथ्वीराज मुणोत, चंदू सोजतिया, खुशाल जोशी, उमेश नावंदर, प्रवीण जाजू, सुरेश बालकिसन साबू, श्याम शर्मा, द्वारकाप्रसाद भंसाली, डॉ. किशोर राठी (वलगांव), अशोकचंद्र राठी (तिवसा), माणकचंद जालान, हुकमीचंद खंडेलवाल, डॉ. विभोर सोनी, डॉ. प्रसन्ना राठी, साहिल खंडेलवाल, प्रा. घनश्याम रा. गांधी, अशोक जाजू, एन. आर. करवा, प्रमोद राठी, श्रेयस कलंत्री, विनित डी. भुतड़ा, शंकर लाहोटी, पवन कलंत्री, पूर्वेश राठी, अखिलेश राठी, मनिष कटारिया, मोहित सारडा, सीताराम राठी, सुरेश राठी, राजेश रतनलाल चांडक, एड. प्रदीप राधेश्यामजी चांडक, घनश्याम नावंदर, प्रफुल्ल गांधी, नंदकिशोर राठी, विनोद जाजू, जीवन मुंदड़ा, अशोक जाजू, राजेन्द्र सोनी, नरेश तिवारी, जुगलकिशोर पटेरिया, कमलकिशोर सोनी, कल्पेश भट्टड, अजय मंत्री, सोहनलाल जाजू, बिहारीलाल बूब, राधेश्याम बाहेती, मानकलाल सोमाणी, राजेश पन्नालालजी चांडक, प्रमोद आर. राठी, दिनेश भुतड़ा, रोशन सारडा, प्रफुल्ल गांधी, जयप्रकाश सारडा, शंकर लाहोटी, सुनील मंत्री, प्रमोद राठी, संजय भुतड़ा, दिनेश मनियार, कुशाल कलंत्री, प्रकाश केला, विजय अग्रवाल (मामा), डॉ. नंदकिशोर राठी, गोविंद केला, अर्पित झंवर, गोविंद लड्ढा, तुषार चांडक, पियूष राठी, संजय गो. राठी, गोविंद एन. राठी, दामू बजाज, पवन कलंत्री, राजकुमार टवानी, डॉ. एन. आर. करवा, घनश्याम वर्मा, मनिष खंडेलवाल, गोविंद एन. राठी, श्रीधर राठी, दीपक मंत्री, रामप्रकाश गिल्डा, रोहित लाहोटी, सुरेश लढ्ढा, सुरेश ज. राठी, विजयप्रकाश चांडक, कमलकिशोर बूब, रोहित राठी, विठ्ठलदास बागडी, सुरेन्द्र श्रोती, बाबुलाल कलंत्री, नटवर झंवर, पंकज तापडिया, सुरेश रतावा, अजयकुमार हेडा, विनोद ना. डागा, दिलीप बागडी, दिलीप ब. गांधी, गोपाल भूत, विनित भूतडा, आनंद सिकची, बंकटलाल भंसाली, राजेश डागा, कमल डागा, डॉ. विपुल भट्टड, राजकुमार टवानी, कल्पेश भट्टड, शशि मुंदडा, रश्मि नावंदर, संगीता टवानी, सरला जाजू, संध्या केला, माधवी करवा, किर्ती खंडेलवाल, गोविंद रामचंद्र दायमा, गौरीशंकर हेडा, रेखा कमल बूब, शैलेश सोनी, सारिका पसारी, समता केडिया इत्यादि सहित अनेकों समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button