दिसंबर में होगा राजस्थानी समाज का भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन
राजस्थानी हितकारक मंडल की पहली कार्यकारिणी सभा में लिया गया निर्णय
* सभा में समाज से संबंधित विभिन्न विषयों पर हुआ विचारमंथन
अमरावती/दि.14- विदर्भ क्षेत्र के सबसे पुराने सामाजिक संगठन रहनेवाले और 75 वर्षों का इतिहास रखनेवाले राजस्थानी हितकारक मंडल की नई कार्यकारिणी की प्रथम आमसभा गत रोज स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजीत की गई. जिसमें कार्यकारिणी द्वारा आगामी दिसंबर माह में राजस्थानी समाज के विवाहयोग्य युवक-युवतियों हेतु भव्य परिचय सम्मेलन आयोजीत करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यकारिणी सभा में समाज से संबंधित अन्य कई विषयों पर भी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा गहन विचार मंथन किया गया. इस सभा में सर्वप्रथम राजस्थानी समाज के दिवंगत महानुभावों को सभी उपस्थितों ने दो मिनट का मौन रखते हुए भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की. इसके उपरांत विगत सभा का अहवाल वाचन करते हुए इसे कार्यकारिणी द्वारा मंजुरी दी गई और वर्ष 2021-22 के दौरान हुए आय व व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इसके उपरांत हाल ही में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करनेवाले राजस्थानी समाज के छात्र-छात्राओं का सत्कार समारोह आयोजीत करने पर समाज बंधुओं द्वारा चर्चा की गई. साथ ही राजस्थानी कोष निर्माण करने का निर्णय लेते हुए कोष समिती का गठन किया गया. इसके अलावा युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा सदस्यता अभियान हेतु भी दो स्वतंत्र समितियों का इस कार्यकारिणी सभा में गठन करते हुए राजस्थानी हितकारक मंडल की तहसील स्तरीय समितियों के गठन को लेकर चर्चा की गई.
इस सभा में प्रस्तावना राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड द्वारा रखी गई एवं कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस कार्यकारिणी सभा में सर्वश्री मानकचंद जालान, अनिल नरेडी, अनिल श्रावगी, भरत चिराणिया, सीताराम राठी, मोतीलाल कलंत्री, अमीत मंत्री, साहिल खंडेलवाल, निमिश खंडेलवाल, वीरेंद्र शर्मा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, बंकटलाल राठी, कमलकिशोर मालाणी, विजयप्रकाश चांडक, गोपाल झंवर, रेणु खंडेलवाल, राजेश मित्तल, पं. देवदत्त शर्मा, नरेश तिवारी, विजय अग्रवाल, देवदत्त जोशी, रामप्रसाद गिल्डा, शरद कासट, संजय नरबान, रामकिशोर दायमा, संजयकुमार राठी, विनयप्रकाश चांडक, गोपाल बजाज, गोपाल राठी, रमेश मुरके, श्याम शर्मा, शरद कासट, मुकेश लोहिया, प्रकाश काकाणी, वसंतकुमार दवे, उमेश चांडक, जुगलकिशोर गट्टाणी, हुकमीचंद खंडेलवाल, गौरव लुणावत, चंदू सोजतिया, मनीष कटारिया, पृथ्वीराजसिंह मुणोत, मुकेश छांगाणी, डॉ. रवि खेतान, हरिशचंद्र गोयल, सुरेश राठी, सारिका पसारी, सुरेश जैन, प्रा. डॉ. गिरीश डागा, प्रा. जगदीश कलंत्री, प्रा. सुदेश लोहिया, विजय अग्रवाल (मामा), वीरेंद्र शर्मा आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.