अमरावतीमुख्य समाचार

राजस्थानी महिलाओं ने अनूठे अंदाज में मनाया होली मिलन व महिला दिवस

गणगौर पूजन के साथ ही जरूरतमंद महिलाओं को दी सहायता

* रंगारंग कार्यक्रमों का भी हुआ शानदार आयोजन
* राजस्थानी गीतों के साथ झांकियों की हुई प्रस्तूति
* सभी ने एक-दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं
अमरावती/ दि.17– राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत कार्यरत राजस्थानी हितकारक महिला मंडल व्दारा विश्व महिला दिवस का औचित्य साधते हुए पारंपरिक गणगौर पूजन व होली मिलन का भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजीत किया गया था, जिसमें गणगौर पूजन करने के साथ-साथ महिला शक्ति का सम्मान करने हेतु जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनों एवं जरूरत के साहित्य का वितरण किया गया. साथ ही इस अवसर पर राजस्थानी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति देते हुए राधा-कृष्ण तथा इसर गौरा की झांकियां सजाई गई थी. इस आयोजन हेतु राजस्थानी महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी राजस्थानी महिला भक्तगण पारंपरिक राजस्थानी गणगौर के गीतों पर थिरकती नजर आयी.
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता तथा राजस्थानी समाज के वरिष्ठ सदस्य व मार्गदर्शक पं. देवदत्त शर्मा, महिला प्रभारी सुरेशजी साबू युवा मंडल के अध्यक्ष अमीत जी मंत्री सहसचिव साहिल खंडेलवाल, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू माहेश्वरी पंचायत के सरपंच जगदिशजी कलंत्री सहसचिव संजय जी राठी तथा राजेंद्र जोशी (वलगांव) की प्रमुख उपस्थिति में आयोजीत इस कार्यक्रम में राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की महिला पदाधिकारियों व सदस्यों ने होली एवं गणगौर पूजन की परंपरा का आनंद उठाने के साथ-साथ विश्व महिला दिवस पर अपनी सामाजिकता का भी निर्वहन किया. इसके तहत समाज की जरूरतमंद महिलाओं को सहायता प्रदान करने हेतु सिलाई मशीन सहित आवश्यक साहित्य प्रदान किया गया. साथ ही राजस्थानी परंपरा के अनुरूप गीत व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए सभी को विश्व महिला दिवस, गणगौर पूजन व होली के पर्व की शुभकामनाएं दी.
इस आयोजन के दौरान महिला दिन निम्मित दो राजस्थानी सखियोंको सिलाई मशीन दी गई. जिसके तहत एक सिलाई मशीन श्रीमती पद्मादेवी पारसमलजी चोरडिया की स्मृति में राजेशजी चोरड़िया संगीता चोरड़िया ममता चोरड़िया ईशा चोरड़िया तेजस्विनी चोरडिया एवं चोरड़िया परिवार द्वारा तथा दूसरी सिलाई मशीन युवा पार्षद प्रणीतजी सोनी द्वारा भेट की गई. साथ ही इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगोली आर्टिस्ट माधुरी सुदा, अनेक अवार्ड से सम्मानित व्यक्तित्व व अंतरराष्ट्रीय जेसीज की प्रशिक्षक नीता मुंदड़ा, अंतरराष्ट्रीय आइकॉनिक ट्रेनर संगीता सीतारामजी राठी, बैडमिंटन प्लेअर कविता नरेड़ी, साठ वर्ष के ऊपर स्पोर्ट्स में पुरस्कार प्राप्त मंगला आचालिया, सुंदर कोरियोग्राफी के लिए श्वेता व्यास बचपन स्कूल की संचालिका यशिका चौबे का पुष्प गुच्छ और ट्रॉफी देकर सत्कार किया गया. इसके अलावा इस समय स्वागत बिछायत केंद्र के संचालक पुरुषोत्तम राठी एवम प्रतीक राठी एवं प्रसिद्ध ग्रॅफोलॉजीस्ट श्रेया डागा का भी सत्कार किया गया. वही प्रोजेक्ट डायरेक्टर सीमा लड्ढा को जन्मदिवस उपलक्ष में सभी ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी. इसके अलावा गीता परिवार द्वारा भगवदगीता की ट्रेनर उर्मिला कलंत्री का साड़ी एवम पुष्प गुच्छ देकर भावविभोर सत्कार किया गया.
इस आयोजन के दौरान समारोह में मंच पर सेल्फी कॉर्नर भी लगाया गया था, जहां पर महिलाओं ने अपनी सखियों के साथ सेल्फी ली और इस पूरे आयोजन की सभी ने जमकर प्रशंसा भी की. इस समय विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था जिसमें सुंदर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर एंट्री रिमोट गाडी से इशर गौरा और राधा-कृष्ण की जोडी से की गई. छोटी-छोटी गोपियों व्दारा किए गए नृत्य ने सभी का मन मोह लिया.
समारोह का संचालन कामना सावरा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशु खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अटल तथा जमुना चांडक, प्रतिभा काकाणी, मनीष भुतडा, हंसा भुतडा, डॉ. पी.की. व्यास, श्रुति कलंत्री, नीता काबरा, कामना सावला, मनीषा राठी, सुनीता मालानी, रेखा भुतडा, वनिता डागा, श्रद्धा उपाध्याय, अंकिता खत्री, गायत्री सोमाणी, नितीशा केडिया, जया भुतडा, श्रुति राठी, स्वाती खंडेलवाल, याशिका चौबे, वैशाली जाजू, सृष्टि खंडेलवाल, सुनीता राठी, विजया राठी व संपूर्ण कार्यकारिणी ने अथक प्रयास किए.

* ग्रुप डांस ने सबका मन मोह लिया
राजस्थानी हितकारक मंडल व्दारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में ग्रुप डांस ने सबका मन मोह लिया. प्रसिद्ध गीत रंग बरसे पर जया भुतडा, कोमल सारडा, ममता मुंधडा, सलोनी शर्मा, रशिता भुतडा, श्रुति राठी, अनुश्री लोहिया, मंजू केडिया, निशा केडिया, दिशा अग्रवाल, अंजू केडिया, विशाखा अग्रवाल, श्वेता नागलिया, पलक नागलिया ने नृत्य प्रस्तुत किया.

राधा-कृष्ण की जोडी ने बटोरी सुर्खीयां
समारोह के दौरान झांकियों का भी आयोजन किया गया था. जिसमें राधा-कृष्ण की जोडी व इसर गौरा की जोडी ने सुर्खीयां बटोरी. रंग रंगोली में यशिता चौबे, सोनू चौबे, कोमल डोले, श्वेता शर्मा, नेहा शर्मा, ममता बागडी, मोनाली आंचलिया, सुरभी शर्मा ने ग्रुप डांस में सहभाग लिया और एक दूसरे को रंग लगाकर स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button