24 व 25 दिसंबर को राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन
नियोजन व कार्य समिती को लेकर बैठक हुई
* अखिल भारतीय स्तर पर होगा दो दिवसीय आयोजन
* आयोजन को लेकर की गई गहन मंत्रणा
* पदाधिकारियों को सौंपा गया विविध कामों का जिम्मा
* राजस्थानी हितकारक मंडल की ओर से युध्दस्तर पर शुरू हुई तैयारियां
अमरावती/दि.10- आगामी 24 व 25 दिसंबर को राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा राजस्थानी समाज के विवाहयोग्य युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इन युवक-युवतियों के परिजनों को अपने बच्चों का रिश्ता तय करने हेतु समाज में इधर-उधर न भटकना पडे और एक ही छत के नीचे अनेकोंं पर्याय व प्रस्ताव की वे पडताल कर सके. इस उद्देश्य से आयोजीत किये जा रहे इस परिचय सम्मेलन की तैयारियां शुरू करने और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किये जानेवाले कामों की रूपरेखा तय करने के लिए कल रविवार, 9 अक्तूबर को स्थानीय रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में राजस्थानी हितकारक मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक आयोजीत की गई.
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजीत इस बैठक में सबसे पहले राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड ने बैठक के साथ ही प्रस्तावित आयोजन को लेकर प्रस्तावना रखी एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु किये जानेवाले कामों का ब्यौरा अध्यक्ष की अनुमति से बैठक में सबके सामने रखा और सभी लोगों से उनके सुझाव आमंत्रित किये. जिसके उपरांत पं. देवदत्त शर्मा, उर्मिला कलंत्री, अमित मंत्री, सुरेश साबू, श्याम शर्मा, प्रा. मुकेश लोहिया, किरण मूंधडा, कविता राठी, संजय मुणोत, रेशू खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल, राजेंद्र वर्मा व अखिलेश राठी आदि ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए आयोजन की सफलतार्थ कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये. जिन्हें मंडल की कार्यकारिणी द्वारा विचारार्थ स्वीकार किया गया.
इसके साथ ही इस बैठक में आगामी 24 व 25 दिसंबर को आयोजीत होने जा रहे राजस्थानी हितकारक मंडल के द्वितीय परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विभिन्न कार्य समितियों का भी गठन किया गया. जिसके तहत भ्रमण समिती, मंच संचालन समिती, संरक्षक समिती, कोष समिती, मंत्रणा समिती, पंजीयन समिती, प्रचार समिती, आसन व्यवस्था समिती, कार्यालय समिती, भोजन व्यवस्था समिती, वैद्यकीय समिती, स्मरणिका समिती, आवास-निवास समिती, मंडप-डेकोरेशन समिती, बायोडाटा संकलन व प्रकाशन समिती, सलाहकार समिती, मार्गदर्शक समिती व सहसंयोजक समिती का गठन करते हुए इच्छूक पदाधिकारियों को अलग-अलग समितियों में विभिन्न कामों का जिम्मा सौंपा गया.
इस समय उपस्थितों का मार्गदर्शन करते हुए परिचय सम्मेलन के मुख्य संयोजक प्रा. जगदीश कलंत्री ने बताया कि, यह राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा आयोजीत किया जानेवाला दूसरा परिचय सम्मेलन है और इससे पहले कोविड काल से पूर्व आयोजीत पहला सम्मेलन सभी समाज बंधूओें के सहयोग के चलते बेहद सफल रहा था. ऐसे में अब द्वितीय सम्मेलन को और अधिक भव्य-दिव्य एवं सफल बनाना है.
इसके साथ ही अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने पहले परिचय सम्मेलन की सफलता को याद करते हुए कहा कि, दूसरा परिचय सम्मेलन और भी अधिक भव्य-दिव्य हो, इस हेतु सभी समाजबंधूओं ने अभी से ही तैयारियों में जूट जाना चाहिए और इसे समाज का नहीं, बल्कि अपना व्यक्तिगत कार्यक्रम मानकर हर एक समाज बंधू ने इस आयोजन में अपना योगदान देना चाहिए. साथ ही इस बैठक में बताया गया कि, इस वर्ष इस परिचय सम्मेलन के लिए ‘राजस्थानी की लायेंगे और राजस्थानी में ही देंगे’ यह घोषवाक्य तैयार किया गया है. जिसके तहत राजस्थान की मिट्टी व संस्कृति से वास्ता रखनेवाले सभी समाजों को एक स्थान पर एकजूट करते हुए पूरे समाज ने रोटी-बेटी का रिश्ता स्थापित करने पर जोर दिया जायेगा.
इस बैठक में सर्वश्री संजय खंडेलवाल, विजय अग्रवाल (मामा), साहिल खंडेलवाल, ममता मूंधडा, सुनीता करवा, प्रीति मालाणी, बंकटलाल राठी, प्रवीण नावंदर, सतीश राजपुरिया, आशिष लढ्ढा, निलेश डागा, घनश्याम वर्मा, राजश्री अग्रवाल, एड. श्रीगोपाल बजाज, विशाल छांगाणी, आकाश गग्गड, अनिल कोठारी, वीरेंद्र शर्मा, संजय अग्रवाल (तलवेल), राजेश चांडक, कांता राठी, डॉ. गिरीश डागा, सुनील अग्रवाल, रितेश वर्मा, इंदू शर्मा, मोनिका छांगानी, प्रकाश काकानी, सुरेश साबू, रामप्रकाश गिल्डा, संजय राठी, अक्षय शर्मा, विजय केडिया, आशिष नावंदर, अमित लढ्ढा, संजय नांगलिया, जितेंद्र अग्रवाल, अशोक जाजू, मनीष कटारिया, कमलकिशोर सोनी, सीताराम राठी, हरिशचंद्र गोयल, माणिकचंद जालान, मोहित सारडा, मनीष अग्रवाल, राजकुमार टवानी, अजिंक्य जहांगीरदार, राजकिशोर दायमा, अमित शर्मा, सुनील अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, नरेश तिवारी, लोकेश मालाणी, हितेश जाखोटिया, दिनेश साबू, संजय भूतडा, प्रमोद राठी, अखिलेश राठी, रमेश मुरके, एड. आर. डी. चांडक, सुनील केडिया, अर्चना देवडिया, संगीता टवानी, नीता काबरा, सारिका पसारी, निशा भूतडा, शारदा टवानी, पूजा नावंदर, सरिता गोयनका, समता केडिया, उमा बंग, ललीता लखोटिया, सोनाली राठी, आशा साबू, सीमा लढ्ढा, कविता राठी, संगीता लढ्ढा, संगीता अग्रवाल, सुनीता मालाणी, रेशू खंडेलवाल, डॉ. नरेश बाहेती, शरद कासट, हर्षवर्धन वर्मा, वैशाली लढ्ढा, डॉ. ऋषभ भूतडा, जयेश पनपालिया, शुभम खंडेलवाल, उमेश चांडक, विश्वजीत लढ्ढा, अक्षय राठी, अजय राठोड, किरण मूंधडा, संगीता मालाणी, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, विनोद अग्रवाल, सुरेश जैन, प्रदीप झंवर, कौशिक अग्रवाल, सतीश करेसिया, जुगलकिशोर गट्टाणी, संजय आचलिया, मुकेश छांगाणी, राधेश्याम चांडक, रूपाली लढ्ढा, ऐश्वर्या सारडा, मंजूषा राठी, किरण मंत्री, दिशा शर्मा, नेहा शर्मा, पूनम श्रीवास्तव, मनीषा अग्रवाल, पूजा जोशी, शशी लाहोटी, पूजा शर्मा, वनिता डागा व रोशन सदानी सहित अनेकों समाजबांधव उपस्थित थे.
* दो दिवसीय आयोजन हेतु सामने आ रहे दानवीर महामना
– कई परिवारों ने उठाया चाय, नाश्ते व भोजन का जिम्मा
बता दें कि, यह आयोजन 24 व 25 दिसंबर ऐसे दो दिनों तक बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में आयोजीत होगा. जिसमें अमरावती शहर व जिले सहित महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों से वास्ता रखनेवाले राजस्थानी समाज के विवाहयोग्य युवक-युवती व उनके अभिभावक शामिल होंगे. उनके भोजन व निवास की व्यवस्था आयोजकों द्वारा महेश भवन में की जायेगी. ऐसे में कई दानवीर व महामना समाजबंधू इसमें अपना योगदान देने हेतु स्वयंस्फूर्त रूप से आगे आ रहे है. इसके तहत 24 तारीख को परिचय सम्मेलन के पहले दिन स्व. सौ. सूरजदेवी भिकमचंदजी भूतडा की स्मृति में महेंद्र एवं मनोहर भूतडा परिवार की ओर से सुबह के चाय-नाश्ते, स्व. श्री गोपीकिशनजी रामजीवनजी कलंत्री की स्मृति में डॉ. राजेेंद्र व सचिन कलंत्री एवं परिवार की ओर से सुबह के भोजन तथा स्व. श्री रामचंदजी बाबूसेठ चांडक की स्मृति में उमेश व महेंद्र चांडक एवं परिवार की ओर से शाम के भोजन का जिम्मा उठाया गया है. इसके पश्चात आयोजन के दूसरे दिन स्व. सौ. दुर्गादेवी वल्लभदासजी राठी की स्मृति में विनोद, विशाल व विक्रम राठी एवं परिवार द्वारा सुबह केे नाश्ते, कलंत्री परिवार की ओर से दोपहर के भोजन की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा इस आयोजन में दोनों दिन स्व. श्रीमती पुष्पादेवी घिसुलालजी गोयनका की स्मृति में किशोर, अंकुश व पीयूष गोयनका एवं परिवार की ओर से पूरा समय चाय, कॉफी व दूध की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही स्व. श्री नाथूलालजी रामेश्वरजी खंडेलवाल की स्मृति में धनराज व संजय खंडेलवाल एवं परिवार की ओर से दोनों दिन शुध्द पेयजल हेतु बिसलेरी बोतलों का इंतजाम किया जायेगा.