राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपूर्ण समिति की बैठक संपन्न
मुख्य कार्यकारिणी ने सभी कार्य समितियों के कामों का लिया जायजा
* सैंकडों प्रविष्टियां हुई प्राप्त, अभूतपूर्व होगा सम्मेलन
* 24 व 25 दिसंबर को आयोजन, तैयारियां युद्धस्तर पर
अमरावती/दि.12 – आगामी 24 व 25 दिसंबर को अमरावती में आयोजित होने जा रहे 2 दिवसीय राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन की चर्चा इस समय अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग के साथ-साथ राज्य के अन्य शहरों और राजस्थान तक में हो रही है तथा विभिन्न स्थानों से इस आयोजन की जानकारी लेने हेतु राजस्थानी समाजबंधुओं के फोन कॉल आ रहे है. साथ ही इससे पहले वर्ष 2019 में हुए आयोजन के समय जितने विवाहयोग्य युवक-युवतीयों ने आयोजन में प्रत्यक्ष उपस्थित होकर सम्मेलन में हिस्सा लिया था, इस बार के आयोजन मेेंं अपना परिचय देने हेतु उपस्थित रहने वाले युवक-युवतीयों की संख्या उससे अधिक रहेगी. यह आज ही तय है. ऐसे में हम विश्वास के साथ कह सकते है कि, राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा आयोजित किया जाने वाला द्बितीय राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज से आज ही अपने उद्देशों में सफल हो गया है. इस आशय का प्रतिपादन राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्बारा किया गया.
स्व. चिरौंजीलालजी माधोलालजी अग्रवाल की स्मृति में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने जा रहे इस परिचय सम्मेलन हेतु विभिन्न कार्य समितियों द्बारा किए जा रहे कामों के साथ ही आयोजन की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने हेतु गत रोज बडनेरा रोड स्थित रामदेव बाबा मंदिर में राजस्थानी हितकारक मंडल की नियोजन व समिक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न कार्य समितियों के प्रमुख पदाधिकारियों द्बारा मुख्य कार्यकारिणी के समक्ष अब तक अपनी-अपनी समितियों की ओर से किए गए कामों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. सभी कार्य समितियों के कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस बैठक में प्रमुख अतिथि के तौर पर राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, संयोजक प्रा. जगदीश कलंत्री, कोष समिति प्रमुख किशोर गोयनका, महिला मंडल की अध्यक्षा किरण मुंधडा व युवा मंडल के अध्यक्ष अमित मंत्री मंचासीन थे.
इस बैठक में सर्वप्रथम भ्रमण समिति के कमलकिशोर मालानी व रामप्रसाद गिल्डा ने विगत 2 सप्ताह के दौरान अपने द्बारा किए गए विभिन्न क्षेत्रों के दौरों की जानकारी उपस्थितों के समक्ष रखी और बताया गया कि, इस दौरान उन्हें प्रत्येक स्थान पर वहां के स्थानीय राजस्थानी समाजबंधुओं का बेहद शानदार प्रतिसाद मिला. इसके साथ ही इस बैठक में कोष समिति प्रमुख किशोर गोयनका, मंत्रणा समिति प्रमुख प्रा. मुकेश लोहिया, कार्यालय पंजीयन समिति के विजय चांडक (गोल्डी), प्रचार समिति प्रमुख संजय राठी, मंच संचालन समिति प्रमुख सुनील अग्रवाल, भोजन समिति प्रमुख सुरेश साबू, वैद्यकीय समिति प्रमुख डॉ. नंदकिशोर भूतडा, मंच व्यवस्था समिति प्रमुख सतीश राजपुरिया, स्मरणिका समिति के सहप्रमुख मनीष खंडेलवाल, दक्षता एवं कानून समिति के प्रमुख सुरेश रतावा, आसन व्यवस्था समिति प्रमुख मोहित सारडा, मंडप डेकोरेशन व विद्युत व्यवस्था समिति प्रमुख विनोद राठी तथा सहयोगी सदस्य समिति प्रमुख शांतीलाल कलंत्री ने अब तक अपनी-अपनी समितियों द्बारा इस आयोजन को लेकर किए गए कामों का ब्यौरा मुख्य कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया. जिन पर राजस्थानी हितकारक मंडल की मुख्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त करने के साथ ही आयोजन को सफल एवं भव्य-दिव्य बनाने हेतु कुछ जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही सभी पदाधिकारियों ने आयोजन को अविस्मरणिय बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण मसलों पर विचार-मंथन भी किया.
इस समय अपने संबोधन में अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि, हर व्यक्ति अपने बच्चों का वैवाहिक रिश्ता अपने ही समाज में करने की इच्छा रखता है. किंतु मौजूदा दौर में जहां एक ओर संचार के साधन तेजी से बढ रहे है, वहीं दूसरी ओर लोगों का अपने परिवार व समाज के साथ संवाद घट रहा है. क्योंकि जिंदगी में दौड भाग व आपाधापी काफी अधिक बढ गए है. ऐसे में कई बार न चाहते हुए भी इन्हीं कारणों व मजबूरियों के चलते समाजेतर वैवाहिक संबंध होते है. जबकि पारिवारिक स्तर पर आज भी समाज के भीतर ही संबंध तय करने की प्राथमिकता को लेकर चर्चा होती है. इसी चर्चा को राजस्थानी हितकारक मंडल ने एक विचार का स्वरुप दे दिया है और आज इस विचार को लेकर राजस्थानी समाज की सभी शाखाओं में सामाजिक स्तर पर चर्चा होने के साथ ही इस विचार को स्वीकार किया जा रहा है. यहीं वजह है कि, इस वर्ष इस आयोजन की थीम ‘राजस्थानी समाज की बेटी लाएंगे, राजस्थानी समाज में बेटी देंगे’ यह रखी गई है. जिसे समाज ने स्वीकार भी किया है. साथ ही बेहद खुशी की बात यह भी है कि, सभी समितियों में शामिल किए गए हर एक समाजबंधु द्बारा इस आयोजन के लिए तन-मन-धन से समर्पित होकर अपना योगदान दिया जा रहा है.
इस बैठक के प्रारंभ मेें परिचय सम्मेलन के संयोजक प्रा. जगदीश कलंत्री ने इससे पहले वर्ष 2019 में हुए प्रथम परिचय सम्मेलन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि, वह आयोजन अपने आप में बेहद सफल रहा था और निश्चित रुप से द्बितीय परिचय सम्मेलन भी अविस्मरणीय रहेगा. जिसके लिए विभिन्न कार्य समितियों द्बारा समाधानकारक तरीके से काम किया जा रहा है. साथ ही समाज की सभी शाखाओं से इस आयोजन हेतु बडे पैमाने पर प्रविष्टियां भी प्राप्त हो रही है. साथ ही आर्थिक रुप से सक्षम समाजबंधुओं द्बारा आयोजन को सफल बनाने हेतु अपनी ओर से यथायोग्य सहयोग देते हुए भामाशाह की भूमिका निभाई जा रही है. जिनमें सबसे प्रमुख नाम परतवाडा निवासी अनिल चिरौंजीलालजी अग्रवाल एवं उनके परिवार का लिया जा सकता है. साथ ही कई समाजबंधुओं ने इस दो दिवसीय आयोजन के लिए चाय-नाश्ते व भोजन सहित मिनरल वॉटर की व्यवस्था भी की है. वहीं सभी समाजबंधु अपने-अपने स्तर पर आयोजन को सफल बनाने के लिए योगदान दे रहे है.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. चंदू सोजतिया ने इस आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि, वे अपनी ओर से इस आयोजन का अपने सिटी न्यूज चैनल पर पूरा समय सीधा प्रसारण करेंगे. ताकि अधिक से अधिक राजस्थानी समाजबंधु इसे घर बैठे भी लाईव देख सके. साथ ही उन्होंने राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को अब तक का सबसे युवा एवं काम करने के जोश से ओतप्रोत अध्यक्ष बताते हुए कहा कि, उनके नेतृत्व में राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा विगत 3-4 वर्षों के दौरान जिस तरह से उपलब्धिपूर्ण कार्य किए गए है, उससे राजस्थानी समाजबंधुओं के संगठित होने में सहायता मिली है.
इस बैठक में अमित मंत्री, साहिल खंडेलवाल, गौरव जाजोदिया, विरेंद्र शर्मा, अनिल अग्रवाल (कपबशी), रचना सुदा, विनोद राठी, अमित लढ्ढा, नरेश तिवारी (मामा), शशिकला लाहोटी, संतोष आसोपा, नीलेश डागा, खुशाल जोशी, मनिष खंडेलवाल, मनिष अग्रवाल, शांतीलाल कलंत्री, इंदू शर्मा, एड. नंदकिशोर कलंत्री, हरिशचंद्र गोयल, सुनीतादेवी मालाणी, सीताराम राठी, मनिष कटारिया, प्रवीण नावंदर, संजय राठी, बंकटलाल राठी, मोहित सारडा, सुरेश साबू, कमल सोनी, सुनील अग्रवाल, राजश्री अग्रवाल, सरिता गोयनका, वैशाली गोयनका, कीर्ति खंडेलवाल, संजय अग्रवाल (तलवेलवाले), प्रा. मुकेश लोहिया, रामप्रकाश गिल्डा, विजयप्रकाश चांडक, संगीता टवानी, राजकुमार टवानी, राजेश मित्तल, वनिता डागा, पुजा जोशी, रिटा जैन, आशा मालानी, संगीता अग्रवाल, कविता राठी, निशा भूतडा, डॉ. चंदू सोजतिया, एड. रामप्रकाश चांडक, रमेश मुरके, गोपाल बजाज, विजय अग्रवाल, संजय नांगलिया, अशोक जाजू, शांता केडिया , उमा व्यास, डॉ. एन. आर. भूतडा, सुरेश रतावा, घनश्याम वर्मा, विश्वजीत लढ्ढा, जितू शर्मा, आनंद मालपानी, अक्षय राठी, यश शर्मा, श्याम शर्मा, अमित शर्मा, सुनील केडिया, जितेंद्र अग्रवाल, शिल्पी मंत्री, डॉ. प्रा. गिरीश डागा, कमलकिशोर मालानी, सुरेश जैन, वैष्णवी जाजू, मीना केडिया, बोदुलाल सोनी, संजय मुणोत, किशोर मोहता, ओम राठी, दिनेश बूब साबू, किरण साबू, कविता राठी, सतीश राजपुरिया, हुकमीचंद खंडेलवाल आदि सहित अनेकों समाजबंधु उपस्थित थे.