अमरावती

अंबागेट परिसर में बनेगी राजस्थान की हवामहल झांकी

श्री पंचदीप नवरात्र महोत्सव का धार्मिक कार्यक्रम

अमरावती- दि.13  शहर के गांधी चौक, अंबागेट परिसर स्थित श्री पंचदीप नवरात्रि महोत्सव समिति अपनी नवरात्र उत्सव की झांकी के लिए काफी प्रसिध्द है. दो वर्ष कोरोना काल के बाद अब इस बार राजस्थान के हवा महल की हुबहू झांकी निर्माण कर दुर्गादेवी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण नवदुर्गोत्सव सामान्य तरीके से मनाया गया था. इस वर्ष सभी नियम व शर्ते शिथिल की गई है. इस वजह से इस वर्ष नवरात्रोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस बार राजस्थान के हवा महल की हुबहू झांकी में माता राणी की सुंदर प्रतिमा स्थापित की जाएगी.प्रतिमा का निर्माण कार्य बुर्हाणपुर के सुप्रसिध्द मुर्तिकार वैद्य एन्ड सन्स व्दारा किया जाएगा.
इस वर्ष नवरात्रोत्सव मंडल की कार्यकारिणी घोषित की गई है. इस वर्ष के अध्यक्ष के रुप में नितीन कदम, उपाध्यक्ष राजेश साहू, सचिव डॉ. आशिष येवतीकर, सहसचिव विजय सिंगरे, कार्याध्यक्ष डॉ.संदीप राव, कार्यकारिणी में राजेश राजगुरुक, अमित उमरवैश्य, अमर पिंपलकर, निखिल देसाई, प्रवीण घुरडे, मनिष सरवय्या, सुमित उमरवैश्य, सागर शिरभाते, जय ठाकुर, गौरव समेत अन्य सदस्यों का समावेश किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button