अमरावती/ दि.15– जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेत माल के साथ मवेशी चोरी की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. इसके खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोला है. अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस से राजस्थान के भेड चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से लाखों रुपयों का माल बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार 18 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र के पांढरी खानापुर व चिंचोना के भेडपाल चोरमले व थोरात के खेत से 40 भेड चुरा लिये थे. दोनों ने अपनी भेडों को काफी ढुंढा, परंतु कहीं पता नहीं चला. आखिर पुलिस थाने में शिकायत दी गई. पुलिस ने दफा 397 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की शुरु की. तहकीकात के दौरान पुलिस को पता चला कि, राजस्थान के गिरोह ने वे भेड चुराए है. जिसके आधार पर पीएसआई अनंत हिवराले व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने राजस्थान जाकर खोज शुरु की. वहां पता चला कि, आरोपी मध्यप्रदेश के राजगड क्षेत्र में चोरी करने के उद्देश्य से घुम रहे है. यह जानकारी हाथ लगते ही पुलिस ने राजगड पुलिस की सहायता से हाईवे पर नाकाबंदी की. इस दौरान इनोवा कार क्रमांक आरजे 17/ यूए- 2011 आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कार रोककर कडी पूछताछ की. तब वह चोरों का गिरोह होने की बात उजागर हुई. इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली. चोरों ने चोरी के अपराध में इस्तेमाल की मोटरसाइकिल समेत 8 लाख 70 रुपए का माल बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिद्र शिंदे, अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे, थानेदार दीपक वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआई अनंत हिवराले, मंगेश फुकट ने अपराध शाखा पुलिस की सहायता से की.