
अमरावती/ दि.14– रवि नगर, छागांणी नगर, अमरावती निवासी रजत दीपक बिजवे ने महाराष्ट्र अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा पास की है. उनका महाराष्ट्र स्टेट रैंक 84 है और कैटेगिरी रैंक उनका 22 बना है. यह परीक्षा पास होने से वे मृदा व जलसंधारण विभाग श्रेणी-1 अधिकारी (राजपत्रित अधिकारी) के रुप में चुने गए. रजत की इस शानदार सफलता पर शिवसेना के उपमहानगर प्रमुख सुनील राउत, विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे, निलेश तायडे, पंकज ठाकरे, सतिश कणसे, पराग सगणे, निलेश नकाले, किशोर पिंजरकर, सचिन काले, अशोक घेबड आदि ने शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन किया.