अमरावती

अचलपुर मंडी सभापति पद के लिए राजेंद्र गोरले का नाम आगे

अगले सप्ताह होगी सभापति व उपसभापति का चयन प्रक्रिया

परतवाडा/दि.4 – हाल ही में अचलपुर फसल मंडी के 18 सदस्यीय संचालक मंडल का चुनाव हुआ. इस चुनाव में सहकार पैनल के 14 व शेतकरी पैनल के 4 प्रत्याशी संचालक पद पर विजयी रहे. जिसके चलते अचलपुर फसल मंडी में सहकार पैनल के संचालकों का बहुमत रहने की वजह से स्वाभाविक तौर पर मंडी सभापति व उपसभापति का पद सहकार पैनल के पास ही रहेगा. उल्लेखनीय है कि, फसल मंडी चुनाव से पहले ही सभापति पद के लिए राजेंद्र गोरले का नाम सबसे आगे चल रहा था और चुनाव-प्रचार के दौरान भी यह कहा जा रहा था कि, चुनाव पश्चात राजेंद्र गोरले ही फसल मंडी के सभापति बनेगे. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि, चुनावी नतीजा सहकार पैनल के पक्ष में रहने के चलते पैनल के नेताओं सहित नवनियुक्त संचालकों द्बारा सभापति पद के लिए राजेंद्र गोरले का नाम ही आगे बढाया जाएगा.
बता दें कि, राजेंद्र गोरले के पास संचालक के तौर पर अचलपुर फसल मंडी में काम करने का प्रदीर्घ अनुभव है. साथ ही उन्होंने प्रशासक के तौर पर अचलपुर फसल मंडी का कामकाज काफी बेहतर तरीके से संभाला था. ऐसे में नये मंडी सभापति के तौर पर राजेंद्र गोरले को फिलहाल सबसे बडा व सबसे सशक्त दावेदार माना जा रहा है. बता दें कि, मंडी सभापति व उपसभापति के चुनाव की प्रक्रिया 8 से 10 मई के दौरान किए जाने की जानकारी जिला निबंधक कार्यालय के सूत्रों द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button