राजेंद्र लॉज हादसे की हो सघन जांच, पीडितों को मिले इंसाफ
शिल्पी परमार ने सौंपा डेप्युटी सीएम फडणवीस को ज्ञापन
अमरावती/ दि. 11- विधान परिषद चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजित पाटील का नामांकन भरने हेतु अमरावती पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करते हुए शिल्पी रविंद्र परमार ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई तथा 30 अक्तूबर 2022 को घटित राजेंद्र लॉज हादसे की सघन जांच करने एवं अब तक इस मामले में जांच के नाम पर क्या कुछ हुआ, उसकी जानकारी देने का निवेदन किया.
बता दें कि, 30 अक्तूबर 2022 को प्रभात चौक के निकट स्थित राजेंद्र लॉज की तीन मंजिला ईमारत ढह गई थी. जिसके मलबे में दबकर निचली मंजिल पर स्थित राजदीप एम्पारियम के मैनेजर रविंद्र परमार सहित चार अन्य मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की जांच को लेकर शहर पुलिस पर सवालिया निशान भी लगे और मृतकों के परिजनों ने जांच में जानबुझकर ढिलाई बरतने व आरोपियों को बच निकलने का रास्ता देने का आरोप कई बार लगाया है. इसी के तहत मृतक रविंद्र परमार की पत्नी शिल्पी परमार ने आज अमरावती दौरे पर आये डेप्युटी सीएम व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उन्हें लिखित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, वे सूचना अधिकार अधिनियम के तहत इस मामले से जुडी जांच की विस्तृत जानकारी हासिल करना चाहती है और खुद भी इस जांच समिति में शामिल होना चाहती है. इस समय डेप्युटी सीएम फडणवीस ने शिल्पी परमार को इस मामले में अपनी ओर से यथायोग्य सहयोग देने और शीघ्र गति से मामले की जांच करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया.