अमरावती

राजेश बसंतवानी बने अल्कलाइन युवा एनर्जी के डिस्ट्रीब्यूटर

उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर कंपनी ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि.7-अल्कलाइन एनर्जी कंपनी के महाराष्ट्र में पहले डिस्ट्रीब्यूटर बने राजेश बसंतवानी. जिसमें उन्हें कंपनी व्दारा बडोदरा में आयोजित सत्कार समारोह में सम्मानित किया गया. समारोह में देश के तमाम डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे. बता दें कि, जहां पानी को शुद्ध से शुद्ध बनाने हेतु कंपनी व्दारा विशेष सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
अल्कलाइन पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे 21 वेंं सदी का मटका भी कहा गया है इससे बीमारियां नष्ट होती है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. कंपनी व्दारा इसे महाराष्ट्र में लॉन्च किया गया. जिसके पहले डिस्ट्रीब्यूटर शहर के राजेश बसंतवानी है. जिनका बडोदरा में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मान किया गया. इस समय पवन माखीजा व सुनील मोटवानी उपस्थित थे.
व्यवसायी राजेश बसंतवानी ने बताया कि, उनका शुरुआत में चाय, कॉफी मशीन का व्यवसाय था. लॉकडाउन में यह व्यवसाय ठप हो गया और उन पर आर्थिक संकट मंडराने लगा लेकिन उन्होंने मुश्किल हालत में भी हिम्मत नहीं हारी आम और खिलौने बेचकर परिवार का गुजारा किया. उसके पश्चात वे इस व्यवसाय से जुडे और सफलता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि, इस व्यवसाय में मुझे मेरा भविष्य नजर आ रहा है.

Related Articles

Back to top button