अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंतत: राजेश तलरेजा को मिली सशर्त जमानत

हर सोमवार को नागपुर के सदर थाने में लगानी होगी हाजिरी

* तलरेजा के ड्राइवर कुरडकर को भी सशर्त जमानत मिली
अमरावती/दि.8- नागपुर के एक आलिशान होटल में चल रही पार्टी के दौरान संभ्रात घराने की महिला को ताडने के साथ ही उसका होटल से लेकर उसके घर तक पीछा करते हुए उसके साथ छेडछाड करने के मामले में नामजद रहने वाले आरोपी राजेश जीवतराम तलरेजा (43, कंवर नगर) व उसके ड्राइवर सूरज कुरडकर (28, गणपति नगर) को आखिरकार नागपुर की महिला अत्याचार विशेष अदालत में गत रोज सशर्त जमानत देना मंजूर किया. अदालत ने दोनों आरोपियों को जमानत देते समय शर्त रखी की दोनों आरोपियों को नागपुर के सदर थाने में प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हाजिरी लगानी होगी.
बता दें कि, यह मामला विगत 22 अप्रैल का है, जब नागपुर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आलिशान होटल में वैस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड यानि वेकोलि की एक कॉन्फ्रेंस व पार्टी चल रही थी. जिसमें अमरावती निवासी राजेश तलरेजा अपने दोस्त मनोज छाबडा के साथ शामिल हुआ था, वे दोनों ही लोग अमरावती से अपनी नई कोरी एसयूवी-700 कार लेकर नागपुर पहुंचे, जिसे राजेश तलरेजा का ड्राइवर सूरज कुरडकर चला रहा था. इसी पार्टी में भारतीय राजस्व सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी भी अपनी कुछ सहेलियों के साथ शामिल हुई थी. जिसकी ओर ध्यान जाते ही राजेश तलरेजा व मनोज छाबडा ने उससे नजदीकी साधने का प्रयास करना शुरु किया और जैसे ही वह महिला पार्टी से निकलकर अपने घर जाने हेतु निकली, तो दोनों ने अपने एसयूवी वाहन के जरिए उसका उसके घर तक पीछा किया. साथ ही उक्त महिला के अपार्टमेंट की लॉबी में प्रवेश करते हुए उसके साथ कथित तौर पर छेडछाड भी की. जिसकी शिकायत उक्त महिला ने अपने पति सहित नागपुर के सदर पुलिस थाने से की. इसके बाद नागपुर की सदर पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए तीनों आरोपियों की तेजी से खोजबीन करनी शुरु की और नागपुर पुलिस के दल ने विगत 1 मई को अमरावती आकर राजेश तलरेजा व सूरज कुरडकर को गिरफ्तार किया. जिन्हें नागपुर की अदालत में पेश करते हुए उनका एक दिन का पीसीआर हासिल किया गया था. जिन्हें 2 मई को अदालत में पेश किये जाने पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया था. जहां से राजेश तलरेजा ने खुद को और अपने ड्राइवर को जमानत मिलने हेतु अपने वकील के मार्फत अदालत में याचिका पेश की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए नागपुर की विशेष महिला अदालत की न्यायाधीश न्या. सुलताना द्वारा गत रोज दोनों आरोपियों को सशर्त जमानत देने को मंजूरी दी गई. जिसके चलते राजेश तलरेजा व उसके ड्राइवर सूरज कुरडकर को अब मामले की सुनवाई जारी रहने तक प्रत्येक सोमवार को सदर पुलिस थाने पहुंचकर हाजिरी दर्ज करानी होगी. वहीं इस मामले में 1 मई की दोपहर बाद सदर पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करने वाले मनोज छाबडा को अगले ही दिन अदालत ने जमानत दे दी थी.

 

Related Articles

Back to top button