अमरावती

राजेश टोपे ने की टीकाकरण की मांग

मुंबई/दि.१४– महाराष्ट्र की ओर से स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बैठक में प्रधानमंत्री मोदी जी से को-वैक्सीन और कोविशील्ड टीके की मांग की.
टोपे ने कहा कि १५ से १८ उम्र के बच्चों को टीकाकरण और वृध्दों को बुस्टर डोज के लिए कोवैक्सीन कम पड रही है. जिसके कारण केन्द्र की ओर से कोवैक्सीन टीके का ४० लाख डोज और कोविशील्ड टीके का ५० लाख डोज मंगाया है. ओमायक्रान का खतरा होने पर भी वैक्सीन खत्म न होने का प्रधानमंत्री को बताया जायेगा. ऐसा टोपे ने कहा. ४ हजार नमूने का जिनोम सिक्सेन्सिंग किया गया. उसमें १३०० नमूने ओमायक्रॉन के तथा २ हजार ७०० नमुने में डेल्टा वेरिएंट दिखाई दिया है.

Related Articles

Back to top button