अमरावतीमहाराष्ट्र
लेखा परीक्षक संगठना विभागीय अध्यक्ष पद पर राजेश वडतकार
अमरावती/ दि. 21– स्थानीय निधि लेखा परीक्षा कर्मचारी संगठना अमरावती विभाग की सभा हाल ही में संपन्न हुई. इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष विनोद हिंगणकर, विभागीय अध्यक्ष अविनाश पडोले, सचिव अवतारे तथा सभी जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे. सभा में नई कार्यकारिणी का चयन किया गया. जिसमें राजेश वडतकार की विभागीय अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई तथा कार्यकारिणी सदस्य पद पर अजय आवारे, सचिव पद पर रोहण वाघमोडे, सहसचिव पद पर गजानन पवार, कोषाध्यक्ष पद मिलिंद हुमने तथा महिला प्रतिनिधि के तौर पर मीरा ठाकरे का चयन किया गया.