राजेश वानखडे की संवाद रैली को गांव-गांव में मिल रहा शानदार समर्थन
भातकुली तहसील के विभिन्न गांवों में भाजपा का जबर्दस्त माहौल
* तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं राजेश वानखडे
भातकुली/दि.11– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव हेतु महायुति के तहत भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहने वाले राजेश श्रीरामजी वानखडे के प्रचार हेतु आज भातकुली तहसील के विविध गांवों में संवाद रैली निकाली गई. जिसे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जबर्दस्त प्रतिसाद व समर्थन मिला. साथ ही गांव-गांव में भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे का सर्वसामान्य नागरिकों ने जल्लोषपूर्ण स्वागत किया. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, इस संवाद रैली के दौरान प्रत्येक गांव की महिलाओं व युवतियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे का तिलक कुमकुम लगाकर आरती उतारते हुए स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई.
गत रोज भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे के प्रचार हेतु भातकुली तहसील के आष्टी, अनकवाडी, मार्की, चिंचखेडा, सोनारखेडा, भालसी, ढंगारखेडा, वाकी रायपुर, निरुल गंगामाई, अंचलवाडी, वांतोडा, पोहरा पूर्णा व पूर्णा नगर आदि गांवों में संवाद रैली व प्रचार पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस समय सभी गांवों के प्रमुख मंदिरों में जाकर भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे ने देवदर्शन किये और सभी गांवों के नागरिकों से विधानसभा चुनाव हेतु वोटों के तौर पर आशीर्वाद भी मांगा. इस समय कई महिलाओं ने खुद को लाडली बहन योजना का लाभ मिलने हेतु राज्य की महायुति सरकार, विशेषकर भाजपा के प्रति आभार ज्ञापित किया और भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का संकल्प भी लिया. इस समय भाजपा प्रत्याशी राजेश वानखडे के साथ भाजपा सहित महायुति में शामिल घटकदलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक एवं विभिन्न गांवों के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.