राजेश वानखडे व पराग गुडधे सहित 6 शिवसैनिक गिरफ्तार
13 नवंबर को हुई हिंसा व तोडफोड मामले में किये गये है नामजद
* मेडिकल पश्चात अदालत के समक्ष पेशी
अमरावती/दि.22- विगत 13 नवंबर को अमरावती शहर में हुई हिंसा व तोडफोड के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे व महानगर प्रमुख पराग गुडधे सहित कुल 6 शिवसैनिकों को विभिन्न धाराओं के तहत नामजद करते हुए आज गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद इन सभी का मेडिकल चेकअप् कराते हुए उन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया.
बता दें कि, विगत 12 नवंबर को रजा अकादमी के आवाहन पर शहर में मुस्लिम समूदाय द्वारा एक मोर्चा निकाला गया था. किंतु उस मोर्चे के दौरान कुछ समाजकंटकों द्वारा कुछ व्यापारियों के दुकान पर पथराव करते हुए तोडफोड करने के साथ ही लूटपाट व मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. ऐसे में दूसरे दिन शनिवार 13 नवंबर को भाजपा द्वारा अमरावती बंद का आवाहन किया गया था. जिसे शहर के सभी व्यापारियों व नागरिकोें द्वारा स्वयंस्फूर्त प्रतिसाद मिला. साथ ही राजकमल चौराहे पर भाजपा, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित शिवसेना व युवा सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौराहे पर इकठ्ठा होकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. वहीं यहां पर दो समुदायों के बीच जबर्दस्त तनाव और टकराव की स्थिति भी बनी थी. जिसके बाद बडे पैमाने पर तोडफोड, पथराव तथा आगजनी की घटनाएं हुई थी. इसी मामले को लेकर विभिन्न धाराओें के तहत अपराध दर्ज करते हुए आज शहर पुलिस द्वारा शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे तथा महानगर प्रमुख पराग गुडधे सहित चार अन्य शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें मेडिकल जांच पश्चात देर शाम स्थानीय अदालत में पेश किया गया है.