अमरावती

सारडा इंग्लिश स्कूल के 25 में से 21 छात्र प्राविण्य श्रेणी में

श्रेयश दाभाडे 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम

अमरावती/दि.18 – श्रीमती कृष्णाबाई सारडा हाईस्कूल अंजनगांव सुर्जी के छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस वर्ष स्कूल के परिणाम शत-प्रतिशत लगे है. कुल 25 छात्र कक्षा 10वीं के परिक्षा में बैठे थे. इनमें से 21 छात्र प्राविण्य श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. 98.40 अंक प्राप्त कर श्रेयश अरुणपंत दाभाडे स्कूल में प्रथम स्थान पर आया है.
स्कूल के 7 छात्र 90 प्रतिशत, 12 छात्र 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए है. श्रेयश दाभाडे को 98.40 प्रतिशत, रसिका गजानन मंडवे को 94.40 प्रतिशत, प्रणिश सतीश बेलसरे को 93.80 प्रतिशत, फाल्गुनी गजानन उमाले को 92.40 प्रतिशत, नताशा नामदेव गवई को 90.60 प्रतिशत, आर्या धनुकुमार शिंगणे को 90.20 प्रतिशत, सुजल दिनेश येवले को 90 प्रतिशत, संतोष देशमुख को 89.20 प्रतिशत, सैय्यद अरशद सैय्यद वसीम को 88.80 प्रतिशत, जयेश सदानंद माकोडे को 87.20 प्रतिशत, वैष्णवी प्रवीण लामखाडे को 87 प्रतिशत, वैष्णवी रामेश्वर घुले को 87 प्रतिशत, श्रेया गजानन चक्रनारायण को 86 प्रतिशत, रुपेश रामेश्वर साखरे को 85 प्रतिशत, शंतनु गोपाल ठवली को 83.60 प्रतिशत, कृष्णा अजय वाजगे को 83 प्रतिशत, ईश्वरी सुरेंद्र भुयार को 82 प्रतिशत, श्रेया गजानन मेेसरे को 81.60 प्रतिशत, वेदांत प्रवीण येवले को 81.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. सभी यशस्वी छात्रों का संस्था के सचिव डॉ. अमर सारडा, डॉ. माधुरी सारडा, मुख्याध्यापक हरिश पाचकवडे, कुंदा नायडकर, शिक्षक वरुण वर्मा, आशिश शिंदीजामेकर, मनोज मुस्कर, सिमा फरकुंडे, माधुरी गोमासे आदि ने अभिनंदन किया.

Back to top button