राजेश्वर यूनियन हाईस्कूल के छात्रों ने निकाली वारकरी दिंडी
संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम
बडनेरा/दि.21-बडनेरा में संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर स्थानीय राजेश्वर यूनियन हाईस्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूल की मुख्याध्यापिका नीरजा खिरवडकर व उपमुख्याध्यापक सत्येन राघोर्ते के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की ज्येष्ठ पर्यवेक्षिका नीता गहरवाल ने की. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पर्यवेक्षिका मनीषा राऊत व प्रमुख वक्ता ज्येष्ठ शिक्षक सुधीर पांडे उपस्थित थे.
संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन मान्यवरों के हाथों कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विद्यार्थियों ने ज्येष्ठ शिक्षक संदीप अंबाडकर, मोहन खानंदे, रामजी राठोड, कृपेक्षा लाडोले, लखन रघुवंशी के मार्गदर्शन में ताल, मृदंग, ध्वज, पताका लेकर वारकरी दिंडी निकाली, तथा स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान 7 वीं कक्षा के छात्र प्रभात साठवणे ने संत गाडगे बाबा की वेशभूषा धारण का सभी के समक्ष संत गाडगे बाबा का अंतिम कीर्तन प्रस्तुत किया तथा स्वरा महाजन व वैभवी हिंगणकर विठ्ठल-रुक्मिणी की वेशभूषा परिधान कर दिंडी कें सहभागी हुए. वीणावादक ज्ञानेश्वर हयगले, समर्थ ढेरे व अभिषेक मोहाडे ने पखवाज बजाकर दिंडी में भाग लिया तथा कई विद्यार्थी वारकरी बनकर दिंडी में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक संदीप अंबाडकर, रामजी राठोड व कृपेक्षा लाडोले ने किया. प्रमुख वक्ता सुधीर पांडे अंधश्रद्धा, पशुबली, व्यसनाधीनता पर छात्रों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम अध्यक्ष नीता गहरवाल ने संत गाडगेबाबा के जीवन के अनेक प्रसंग विद्यार्थियों के समक्ष रखे. प्रस्तावना संस्कृती चौधरी ने रखी. संचालन संचालन मनस्वी मिलिंद अंबाडकर ने किया तथा आभार अविका उगले ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक लखन रघुवंशी, अनिल मोरे, गजानन लोहकरे, महादेव रोकडे, अंजु मोंधे, अनिता मुगल, अनिता सांगले, संगीता लुंगे, मेघा चिंचे, सुषमा कोठीकर, नीलिमा वाहने, संदीप झाकर्डे, अतुल ठाकरे, पंकज चौधरी, मनीष पाटील, मारोती धोंडे, मुरलीधर तरारे ने प्रयास किए.