अमरावती

राजेश्वरी विद्यामंदिर ने कायम रखी सफलता की शानदार परंपरा

एसएससी का परीक्षा फल 99.20 प्रतिशत

अमरावती/ दि. 2-ईर्विन चौक स्थित राजेश्वरी विद्यामंदिर का दसवीं परीक्षा का परीक्षा फल इस वर्ष भी शानदार रहा है. स्कूल की 16 वीं बैक का परीक्षा फल 99.20 प्रतिशत रहा. सभी सफलता प्राप्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शाला संस्थापक किशोर गट्टाणी, संचालिका पद्मा गट्टाणी, पर्यवेक्षिका सुनीता चव्हाण, मुख्याध्यापक नीलेश तायडे एवं सभी शिक्षक गण व गुरुजनों को दिया है. स्कूल की समीक्षा सरदार ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. वहीं क्षितीज रंगारी 91.20, हिमानी सूर्यवंशी 90.40, तनवी बोबडे 89, सायली नंदकिशोर जवंजाल 88.40, कार्तिक देशमुख 88.20, तरंग पालीवाल 88, मोनिका यादव 88, फाल्गुनी गुलालकरी 87, अथर्व खैर 87, समीक्षा चौधरी 86, तृप्ती कडू 88, नीरज तायवाडे 85.20, भूमिका खाडे 87, मानसी माहुरकर 86.60, रितेश पकडे 85, रिद्धी सलामे 85 और संयुता पुंड ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है.

Related Articles

Back to top button