अमरावती/ दि.25– शहीद दिन के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी हव्याप्र मंडल व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एज्युकेशन में विविध अभ्यासक्रम 2020-21 में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को राजगुरु पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. सत्कार समारोह की अध्यक्षता डीसीपीई के प्राचार्य डॉ. अजयपाल उपाध्याय ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में कला विज्ञान महाविद्यालय कुर्हा के प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख, संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, उपप्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश देशपांडे उपस्थित थे.
पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की शुरुआत शहीद राजगुरु, ज्ञानेश्वर देशपांडे व अंबादासपंत वैद्य की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ की गई. इस समय प्रा. डॉ. अनिता गुप्ता को जन डगलस यूनिवर्सिटी पोलैंड यहां हेल्थ सायंस एडं ट्रेडिशनल कोर्स विषय पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किए जाने पर उनका मुख्य अतिथियों के हस्ते सत्कार किया गया. इस समय भावना जयस्वाल (बीपीई), वेदांती प्रेमचंदानी (बीपीएड), रिया सिंघ (एमपीएड), रुची सिंह (डिवायएड), श्वेता अलसपुरे (बी.ए. योगशास्त्र), आदित्य पुंड (एम योगशास्त्र), अनघा मोहकर (बीसीए), मोना गुप्ता (बीएससी), प्रणाली डकरे (बीबीए), मंथन बल्लाल (एमएससी), ओम गायकवाड (एमकॉम), आदित्य वरघट (बी.व्होक, यूएसजी), अश्विनी धामणकर (बी.व्होक, एचसी), शेख इरफान (एमसीए) का शहीद राजगुरु पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया. समारोह का प्रास्ताविक डॉ. सूर्यकांत पाटिल ने रखा तथा संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष हाटेकर ने किया. इस समय प्राध्यापकगण व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.