अमरावतीमुख्य समाचार

14 किसानों को राजीव गांधी पुरस्कार

प्रकाश साबले व्दारा जानकारी

* अब तक 230 कृषकों का सम्मान
अमरावती/दि.24- भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अगले माह 21 तारीख को पुणतिथि पर इस बार भी उनकी पावन स्मृति में प्रदेश के प्रयोगशील किसान को राजीव गांधी कृषिरत्न पुरस्कार देने की घोषणा प्रकाश साबले ने की तथा बताया कि, आगामी 10 मई इस संदर्भ में आवेदन की अंतिम तिथि रहेगी. बता दें कि अब तक 230 किसानों को पुरस्कृत किया जा चुका है. वर्ष 2007 से यह उपक्रम सतत जारी रहने की जानकारी प्रकाश साबले ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. पत्रकार परिषद में साबले के साथ पौर्णिमा सवाई, जयसिंगराव देशमुख, निचल भैया साहब, प्रा. दिलीप काले, मिलिंद खालके, प्रा. हेमंत डिके, अमर तायडे, जावेद खान, अविनाश पांडे भी उपस्थित थे.
आगामी 21 मई को 14 किसानों का गौरव होगा. कृषि वैज्ञानिक, महिला किसान, प्रयोगशील किसान, कृषि उद्योजक, फार्मर प्रोडयूसर कंपनी तथा कृषि पत्रकारिता का भी चयन होगा. 10 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति बनाई गई है जो किसानों का चयन करेगी. लगभग 300 प्रस्ताव आने की संभावना है. गांव कारभारी पुरस्कार भी पहली बार दिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button