अमरावती

राजकमल चौक बना ‘बिनधास्त‘ चौक

  • लोग बेखौफ होकर कर रहे भीड जमा

  • यातायात पुलिस विभाग बनी मूकदर्शक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९कोरोना का भूत लोगों के सिर से हटने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमितों के आंकडे सिर चकरा देनेवाले आ रहे है. बावजूद इसके शहर का राजकमल चौक इन दिनों बिनधास्त चौक नजर आ रहा है. राजकमल चौक पर लोगों की भीड जमा हो रही है. फिर भी यातायात पुलिस विभाग मूकदर्शक की भूमिका बनाये रखी हुई है. यहां बता दें कि, शहर सहित पूरे जिले में कोरोना का भय लोगों में जरा भी नजर नहीं आ रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकडा १० हजार की दहलीज को पार कर चुका है.
फिर भी लोग समझ नहीं पा रहे है. लोगों की एक गलती कोरोना को न्यौता देनेवाली साबित हो रही है. इसके बावजूद लोगों का हुजुम शहर के राजकमल चौक पर नजर आ रहा है. राजकमल चौक पर यातायात पुलिस का भी बंदोबस्त लगा रहता है, लेकिन वे भी आंखे मूंदकर काम करते नजर आ रहे है. राजकमल चौक पर लोगों की भीड नजर आ रही है. सोशल डिस्टंqसग का भी यहां पर पालन नहीं हो रहा है. मास्क लगाना तो दूर, लोग बेबाक तरीके से वाहनों से घुम रहे है. आनेवाले दिनों मे इन बिनधास्त नागरिकों के गैरजिम्मेदाराना हरकतों से कोरोना का संक्रमण कम होने की बजाय और भी खतरनाक मोड ले सकता है. इसलिए नई सीपी डॉ. आरती qसह ने यातायात विभाग के कर्मचारियों की आवश्यक बैठक बुलाकर राजकमल चौक में बना बिनधास्त चौक पर बढ रहीं लोगोें की भीड पर कार्रवाई करने को लेकर कदम उठाये जाने चाहिए.

Back to top button