अमरावतीमुख्य समाचार

राजकमल चौराहे का होगा अनूठे ढंग से कायाकल्प

शहर के मध्यस्थल पर साकार होगा ‘लव-अंबानगरी’

* विधि सभापति प्रणित सोनी ने दी पत्रवार्ता में जानकारी

अमरावती/दि.22- मनपा के विधि समिति सभापति प्रणित राजेंद्र सोनी ने आज मनपा स्थित सुदामकाका देशमख सभागृह में एक पत्रवार्ता बुलात हुए कहा कि, अमरावती शहर का मध्यस्थल रहनेवाले राजकमल चौक पर हमेशा ही भारी भीडभाड रहती है और यहां पर अक्सर ही बडे पैमाने पर अनधिकृत बैनर, फ्लेक्स व होर्डिंग्ज लगे दिखाई देते है. जिससे शहर के इस प्रमुख चौराहे का विदु्रपीकरण होता है. इस बात के मद्देनजर उन्होंने राजकमल चौक का अनूठे ढंग से सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है और कल 23 दिसंबर को यह संकल्पना साकार की जायेगी. जिसके तहत राजकमल चौक पर मां अंबा माता के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने हेतु ‘लव-अंबानगरी’ का प्रतिक साकार किया जायेगा.
इस पत्रवार्ता में अमरावती मनपा के सबसे युवा पार्षद प्रणित सोनी ने बताया कि, अमरावती महानगरपालिका का मुख्यालय राजकमल चौक से ही सटा हुआ है और शहर में रहनेवाले हर एक व्यक्ति सहित बाहरगांव से अमरावती आनेवाले लोगों को दिनभर के दौरान कम से कम एक बार राजकमल चौराहे से होकर गुजरना ही पडता है. ऐसे में इस चौराहे को एक तरह से अमरावती शहर की शान व पहचान कहा जा सकता है. इस बात के मद्देनजर उन्होंने अपने ही प्रभाग में आनेवाले राजकमल चौराहे का अनूठे ढंग से सौंदर्यीकरण करने की संकल्पना पर काम करना शुरू किया है. जिसमें उन्हें महापौर चेतन गावंडे व निगमायुक्त प्रशांत रोडे का भरपुर साथ मिला. इस संकल्पना के तहत राजकमल चौराहे पर मनपा की ओर रहनेवाले किनारे पर ‘लव-अंबानगरी’ का प्रतिक साकार किया जायेगा. चूंकि अमरावती शहर मां अंबा की नगरी है और राजकमल चौक से ही अंबादेवी के मंदिर हेतु रास्ता जाता है. अत: इस प्रतिक चिन्ह में अमरावती की बजाय अंबानगरी के नाम का उल्लेख रहेगा. इस महत्वपूर्ण काम का भूमिपूजन कल 23 दिसंबर की शाम 5 बजे होने जा रहा है. इस आशय की जानकारी देते हुए विधि सभापति प्रणित सोनी ने सभी शहरवासियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया.

Back to top button