अमरावतीमुख्य समाचार

राजकमल की यातायात व्यवस्था चरमराई

चारों तरफ से आने वाले वाहन हुए गुत्थमगुत्था

* एक घंटे ते उलझे रहने के बाद यातायात हुआ सूचारु
अमरावती/ दि.8 – शहर का सबसे प्रमुख चौराह कहने वाला राजकमल चौक आये दिन वाहनों की यातायात ठप्प होना आम बात हो गई है. आज भी यहां की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमराती हुई दिखाई दी. चारों तरफ से आने वाले वाहन विचित्र तरीके से आपस में गुत्थमगुत्था हो गए. यातायात पुलिस कर्मचारियों से यह सूचारु कर पाना काफी पेचिदा लग रहा था. एक घंटे तक बुरी तरह बाधित रहा यातायात बडी मुश्किल से सूचारु हुआ तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली.
राजकमल चौक पर खासतौर पर यातायात पुलिस कर्मचारी उपलब्ध रहना चाहिए, परंतु ऐन मौके पर आज सुबह कोई भी यातायात पुलिस कर्मचारी यहां तैनात नहीं था, जिसके कारण चारों रास्ते की वाहनों की लंबी कतारे लगने लगी. चौराहे पर वाहन आपस में ही विचित्र तरीके से उलझ गये. वाहन ना ही आगे जा पा रहा था और ना पीछे. इस तरह से गुत्थमगुत्था हुए वाहनों की वजह से चारों रास्तों पर वाहनों की काफी लंबी कतारे लग गई. एक घंटे तक वाहन चालक माथापच्ची करते रहे. बडी मुश्किल से यातायाता सूचारु होकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली.

Back to top button