चार महीनों से बंद राजकोट-मेहबूब नगर साप्ताहिकविशेष ट्रेन फिर से शुरु
प. रेल प्रशासन का यात्रियों को राहत देने का प्रयास

* ग्रीष्म अवकाश को देखते हुए निर्णय
अमरावती/दि.4-आगामी ग्रीष्मकालीन की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में बढ़ने वाली यात्रियों की संभावित भीड को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेल प्रशासन ने पिछले चार महीनों से बंद की गई राजकोट-मेहबूब साप्ताहिक विशेष को फिर से शुरु करने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन के कारण सोमनाथ सहित द्वारका, पावागढ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आदि धार्मिक स्थल, अहमदाबाद, सूरत जैसे व्यवसायिक शहरों में आवागमन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.
पश्चिम रेलवे के सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक-09575 (राजकोट-मेहबूब नगर, साप्ताहिक विशेष) 3 मार्च से 30 जून तक सप्ताह में हर सोमवार को राजकोट से दोपहर 1.45 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 7.50 बजे अकोला आएगी और उसी दिन शाम को 7.35 बजे मेहबूब नगर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन क्रमांक-09576 (मेहबूब नगर-राजकोट साप्ताहिक विशेष) 4 मार्च से 1 जुलाई तक सप्ताह में हर मंगलवार को रात 9.35 बजे मेहबूब नगर से रवाना होगी और बुधवार को सुबह 11.05 बजे अकोला आने के बाद गुरुवार को अलसुबह 5 बजे राजकोट पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर स्टॉपेज
इस साप्ताहिक विशेष ट्रेन को दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, नाडियाद, आनंद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड, मुदखेड, धमार्बाद, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेढचल, काचीगुडा, शादनगर, जडचर्ला में स्टॉपेज दिया गया है.