अमरावती

राजकुमार चैनानी का सेवानिवृत्ति पर सत्कार कार्यक्रम

महामंडल व जिला शिक्षकेत्तर संगठना के पदाधिकारी हुए शामिल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिला शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठना के सचिव व सिंधी हिंदी हाइस्कूल के वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत राजकुमार चैनानी का उनकी सेवानिवृत्ति पर शाला के सभागृह में सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. सिंधीज वेल्फेअर असो. के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था के सचिव प्रकाश पुरसवानी, सहसचिव पुरुषोत्तम बजाज, कोषाध्यक्ष परसराम मनुजा,उपशिक्षणाधिकारी अनिल कोल्हे, दिनेश बिजवे, एड. अरुण ठाकरे, श्रीकांत दामले, प्रदीप हांडे, परमजीतसिंग सलुजा, शिक्षकेत्तर संगठना महामंडल के अध्यक्ष वाल्मिक सुरासे, केशव पाटील, अलका नाकाडे, जयंत भोपत, आसाराम शेलके, लीलाराम जसुजा आदि मान्यवर उपस्थित थे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना पर बोलतेहुए शाला के मुख्याध्यापक जयप्रकाश पुरसानी ने बताया कि शाला में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत राजकुमार चैनानी ने अपनी सेवा की शुरुआत 4 जुलाई 1984 से की. 37 साल की अविरत सेवा पूर्ण कर 31 जुलाई 2021 को नियत वयोमान से सेवानिवृत्त हुए है. उन्होंने एमकॉम, डीबीएम तक शिक्षा पूर्ण की. 37 वर्ष की उनकी अविरत सेवा में शाला क कर्मचारियों के साथ-साथ संगठना में रहते हुए जिले के प्रत्येक कर्मचारियों के साथ सेवाभाव रहा है.

Back to top button