अमरावती

अप्रैल माह में आयेगी राजकुमार मराठी फिल्म

अमरावती/दि.15 – अमरावतीवासियों के लिए यह खुशी की बात है . जिस फिल्म का अमरावतीवासी इंतजार कर रहे थे. वे फिल्म अब 23 अप्रैल को पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शित होगी. राजकुमार इस फिल्म का संपूर्ण चित्रीकरण अमरावती व अमरावती के आसपास के गांव में हुआ है. यह अमरावती के लिए अभिमानस्पद बात है. एस.आर.एफ प्रस्तुत इस फिल्म की निर्मिति और दिग्दर्शन समर्थ राज इडिगा ने किया है. समर्थ इसका दिग्दर्शक के रूप में यह पहली ही मराठी फिल्म है. उन्होंने हिन्दी और दक्षिण फिल्म सृष्टि में अनेक फिल्म के लिए सहायक दिग्दर्शक के रूप में काम किया है. बबन इस मराठी फिल्म में भाउसाहेब शिंदे और गायत्री जाधव की उत्तम केमिस्ट्री इस फिल्म में मिलेगी. इसके अलावा प्रवीण तरडे, देविका दप्तरदार, श्रीनिवास पोकले,विद्या सावले,के.जी.एफ. पार्ट-1,2 में स्टार अर्चना जॉइस प्रथम मराठी फिल्म में झलकेंगे. इसके साथ ही अमरावती में स्थानीय कलाकार तुषार सोरगीकर , सोना रा.गद्रे, विराग जाखड, सनी रबडे, रोहितकुमार तांबे, जीवन भटकर, अर्चना वानखडे, फिल्म दिखेगी.
अमरावती में जुनेद खान, विजय धांडे, वैभव खडसे, अजय तायडे, आकाश मेश्राम, राणी वानखडे, अरशान खा, पाटिल साहब महत्वपूर्ण योगदान के कारण अमरावती में चित्रीकरण संपन्न हुआ. अब यह फिल्म इस वर्ष 23 अप्रैल को संपूर्ण महाराष्ट्र में प्रदर्शित होगी.

Related Articles

Back to top button