अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पेसा दीगर 67 उम्मीदवारों की नियुक्ति पर बिफरे राजकुमार पटेल

आयुक्त पाण्डेय ने तलब किये अधिकारी

* कल कृति समिति के संग बैठक
अमरावती /दि.9- धारणी और चिखलदरा के जनजातीय लोगों को नियुक्त करने के स्थान पर दीगर उम्मीदवारों की नियुक्त किये जाने से भडके विधायक राजकुमार पटेल ने आज दोपहर विभागीय आयुक्त कार्यालय और जिला परिषद पर अध्यापकों को साथ लेकर ठिया आंदोलन किया. आंदोलक काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. पटेल ने 67 उम्मीदवारों की नियुक्ति रद्द कर जनजातीय बहुल धारणी तथा चिखलदरा के ही उम्मीदवारों को कानूननुसार नियुक्त करने की मांग जोरदार अंदाज में उठाई. जिससे विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने आनन फानन में संबंधित अफसरान को तलब किया. वे आज अमरावती नहीं पहुंच सकते. इसलिए कल दोपहर 4 बजे आयुक्तालय में कृति समिति पदाधिकारियों के साथ इस ज्वलंत विषय पर बैठक और निर्णय होने की संभावना व्यक्त की गई.
आज विभागीय आयुक्त कार्यालय में विधायक राजकुमार पटेल के नेतृत्व में आदिवासी समाज विकास संगठन समन्वय कृती समिती मेलघाट जिला अमरावती के सदस्यों ने विभागीय आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय से मुलाकात कर अपनी बात रखते हुए कहा कि पेसा कानून अंतर्गत मेलघाट क्षेत्र के धारणी व चिखलदरा में ठेका शिक्षक कर्मचारियों की नियुक्ती पेसा कानून के अंतर्गत न आने वाले 67 शिक्षकों की नियुक्ती यहां के कार्यकारी अधिकारी ने की हैं. वही विधायक व सांसद के पत्र को दरकिनार कर पेसा के अंतर्गत न आने वाले धारणी व चिखलदरा के बाहर के रहने वालों की नियुक्ती कर दी हैं. कार्यकारी अधिकारी ने यह नियुक्ती हेतु परस्पर की हैं. जिसके चलते नियुक्त किए गए पेसा अंतर्गत न आने वाले शिक्षकों की नियुक्ती निरस्त कर नये सिरे से पेसा कानून अंतर्गत आने वाले शिक्षको ं की भर्ती की मांग इस समय उठाई गयी. कृती समिती की बात सुनते हुए विभागीय आयुक्त ने कार्यकारी अधिकारी को कल दोपहर आयुक्तालय में तलब किया हैं. साथ ही कल कार्यकारी अधिकारी व कृती समिती सदस्यों के साथ आयुक्त पाण्डेय ने बैठक लेकर आगे के निर्णय का आश्वासन उपस्थितों को दिया. इस समय विधायक राजकुमार पटेल, हिरालाल मावस्कर, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, पूर्व सभापती दयाराम काले, रोहित पटेल, दिलीप जावकर, गन्नुलाल बेठे, विठ्ठल मरापे, सुभाष पाटील, शंकर धु्रवे, दयाराम काले, राम चव्हाण, सुखलाल कासदेकर, रामगोपाल मावस्कर, सुरेश पटेल, पूर्व उपसंचालक सुशील पाटील, सुभाष पटेल, शंकर धु्रवे सहित दर्जनों पेसा अंतर्गत आने वाले पदवीधर बेरोजगार युवक मौजुद थे.

Back to top button