अमरावतीमहाराष्ट्र

राजकुमार पटेल के पास 1.62 करोड की संपत्ति

पत्नी के नाम एक करोड का कर्ज

* शपथ पत्र में 1.37 करोड चल, अचल संपत्ति 25 लाख
अमरावती/दि.4प्रहार के उम्मीदवार है. उन्होंने नामांकन साथ दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति डेढ करोड है तथा उनके पत्नी की संपत्ति दो करोड होकर उनके नाम पर 1 करोड का कर्ज है. यह कर्ज किस वित्तीय संस्था है, इस बारे में उल्लेख शपथ पत्र में नहीं किया गया.
पटेल की वार्षिक आय वर्ष 2020-21 में 5.27 लाख थी, इस बार यानी 2024-25 में 33.31 लाख तक पहुंची है. उनके पास कितनी कैश है, इसका उल्लेख शपथ पत्र में नहीं किया गया. पटेल के पत्नी की वार्षिक आय में दोगुना बढोतरी हुई है, ऐसा शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार दिख रहा है. एसबीआय के खाते में 32.80 लाख व को-ऑपरेटिव के खाते में 1.30 लाख रुपए है. पटेल के पास 3 फोर विलर व बेटे के नाम पर एक फोर विलर वाहन है. शपथ पत्र में दर्ज जानकारी के अनुसार पटेल के पास 4 ग्राम तथा पत्नी के पास 45 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी है. राजकुमार पटेल 98.12 लाख संपत्ति के धनी है और उनकी पत्नी के पास 4.09 लाख व बेटे के पास 24 लाख रुपए की संपत्ति है. पटेल के पास 5 हेक्टेयर सामायिक खेत व 1.75 हेक्टेयर आर व धारणी में मकान ऐसी कुल 39.51 लाख की प्रॉपर्टी है. उनकी शिक्षा एमए.बीएड तक हुई है. राजकुमार पटेल का बैंक, एलआईसी पॉलिसी अथवा वित्तीय संस्था में कोई निवेश नहीं दिखाई देता. शपथ पत्र में इसका उल्लेख नहीं.
* पत्नी की चल संपत्ति 2.03 करोड
– पटेल के पत्नी के पास 2,03, 81,600 रुपए, बेटे के पास 60.46 व बेटी के पास 40 हजार की चल संपत्ति होने की जानकारी शपथ पत्र में दर्ज है.
-पटेल की पत्नी के नाम एसबीआई अमरावती शाखा का 1,00,79,000 रुपए का कर्ज है. तथा उनके बेटे के पास 30 लाख की अचल संपत्ति होने की जानकारी शपथ पत्र में दर्ज है.
-राजकुमार पटेल के खिलाफ धारणी पुलिस थाना में वर्ष 2013-14 से 6 मामले दर्ज होकर न्यायप्रविष्ट है. पत्नी की आय का स्त्रोत उतावली में हर्ष स्टोन क्रशन नाम से उत्खनन प्रोजेक्ट

Related Articles

Back to top button