अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऐतिहासिक शक्तिप्रदर्शन संग राजकुमार पटेल का नामांकन

धारणी की सडकें समर्थकों से पटी

* जमकर लहराए प्रहार के सफेद परचम
* विधायक का मार्मिक आवाहन छू गया उपस्थितों के दिल को
धारणी/दि. 29 – मेलघाट का बाघ कहलाना पसंद करते विधायक राजकुमार पटेल ने आज अपरान्ह बडे ही तामझाम और ऐतिहासिक शक्तिप्रदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दायर किया. उनकी नामांकन रैली अनेक मायनो में अभूतपूर्व रही. जैसे रैली में धनतेरस का दिन होने पर भी हजारों की संख्या में स्त्री-पुरुष उमडे. उसी प्रकार प्रहार के सफेद झंडे सर्वत्र लहराते दिखाई दिए. जहां तक नजर जाती प्रहारी कार्यकर्ता और परचम नजर आ रहे थे. नामांकन प्रस्तुत करने के पश्चात बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने अपनी बेबाक शैली के साथ कुछ ऐसी बातें कही कि उपस्थित हजारों के दिल को वह छू गए. भीड से बार-बार राजकुमार पटेल के जयकारे लगते रहे.
* एपीएमसी से निकली रैली
राजकुमार पटेल की नामांकन रैली का आगाज एपीएमसी से हुआ. उन्होंने दाना मार्केट स्थित अपने पिता की समाधी पर शीश नवाया. फिर रैली बस स्टैंड, दयाराम चौक, होली चौक, जयस्तंभ होते हुए आगे बढी. दयाराम चौक के पास स्थित पिता दयाराम पटेल की प्रतिमा को भी माल्यार्पण कर राजकुमार पटेल ने अभिवादन किया. एसडीओ कार्यालय में नामांकन दायर करने से पहले जयस्तंभ चौक पर बिरसा मुंडा और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं का पूजन, अभिवादन किया.
* गिनाए काम, बताया खुद को धारणी पुत्र
राजकुमार पटेल ने कुछ मिनटों का किंतु बडा ही प्रभावी संबोधन इस समय किया. उन्होंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में किए गए ठोस कार्यों को गिनाया. उन्होंने बताया कि, धारणी में बडा अस्पताल ले आए. उसी प्रकार बच्चों के लिए होस्टल भी तैयार हो रहा है. टिटंबा, साद्राबाडी और कई गांवों में अलग से स्वास्थ केंद्र स्थापित हो रहे है. सडक और बिजली के लिए भी उनके कार्य फलीभूत हुए हैं. राजकुमार पटेल ने स्वयं को शान से धारणी पुत्र कहा. उन्होंने कहा कि, मेलघाट का विकास रुकना नहीं चाहिए. इसलिए उनका दोबारा चुना जाना अत्यंत आवश्यक है.
* प्रतिस्पर्धी चिखलदरा के
राजकुमार पटेल ने दोनों प्रमुख प्रतिस्पर्धियों को चिखलदरा निवासी बताते हुए उनके चुनकर आने पर काटकुंभ या गौरखेडा बार-बार जाने की नौबत आने की बात कही. पटेल ने कहा कि, वे धारणी के है और समूचे मेलघाट के विकास के लिए उन्होंने कार्य किया है. पटेल ने गडगा धरण का विरोध जारी रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि, वे पराजित भी हो गए तो उन्हें कोई फरक नहीं पडेगा. किंतु इससे मेलघाट का नुकसान होने का दावा विधायक पटेल ने किया. पटेल ने कहा कि, उनकी पराजय से मेलघाट के ढेरों विकास कार्य रुक जाएंगे.

Related Articles

Back to top button