अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट में लगातार मजबूत हो रही राजकुमार पटेल की स्थिति

विभिन्न गांवों में प्रचार को मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद

* प्रहार पार्टी से मेलघाट में प्रत्याशी है राजकुमार पटेल
* आज शाम शिंदी, पथ्रोट व धामणगांव में प्रचार सभाएं
अमरावती/दि.9 – विधानसभा चुनाव हेतु आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से परिवर्तन महाशक्ति व प्रहार जनशक्ति पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजकुमार पटेल द्वारा क्षेत्र के दुर्गम व अतिदुर्गम गांवों का तूफानी गति के साथ दौरा किया जा रहा है तथा उन्हें प्रत्येक गांव में मतदाताओं व नागरिकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. ऐसे में प्रहार पार्टी के प्रत्याशी व विधायक राजकुमार पटेल की स्थिति मजबूत होती दिखाई दे रही है.
आज शनिवार 9 नवंबर को प्रहार पार्टी के प्रत्याशी व विधायक राजकुमार पटेल द्वारा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में शामिल गौरखेडा बाजार, सावली, नागापुर, गाडशिंबा, गोराला, इपातखेडा, बिलखेडा, नयाखेडा, ठोकबर्डा व परसापुर गांव में प्रचार दौरा किया गया. इस प्रचार दौरे में प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित विधायक राजकुमार पटेल के समर्थकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही. साथ ही सभी गांवों में विधायक राजकुमार पटेल की दावेदारी को शानदार प्रतिसाद मिला.
वहीं इस प्रचार दौरे के उपरान्त श्याम 5 बजे शिंदी गांव के जयस्तंभ चौक, शाम 7 बजे पथ्रोट ग्रामपंचायत के प्रांगण तथा रात 8 बजे धामणगांव गढी स्थित स्टेट बैंक के सामने प्रहार पार्टी के प्रत्याशी व विधायक राजकुमार पटेल के प्रचार हेतु जनसभाएं भी आयोजित की गई है. उल्लेखनीय है कि, निवर्तमान विधानसभा में प्रहार पार्टी की ओर से विधायक रहने वाले विधायक राजकुमार पटेल द्वारा मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विकास हेतु करोडों रुपयों की निधि से विकास कार्य मंजूर कराये गये. जिसके तहत पिछले महीने ही मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 707 करोड रुपयों की लागत से किये जाने वाले विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ. जिसके चलते क्षेत्र के विकास को नई गति व दिशा देने वाले विधायक राजकुमार पटेल की उम्मीदवारी को मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button