अमरावतीमहाराष्ट्र

राजकुमार पटेल का मंत्रालय में धरना

पेसा भर्ती जल्द शुरु करने की मांग

* आदिवासी शिक्षित युवकों के साथ खिलवाड
अमरावती/दि.5– मेलघाट के विधायक तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता राजकुमार पटेल ने आदिवासी युवकों के हित में पेसा भर्ती शीघ्र शुरु करने की मांग करते हुए मुंबई में मंत्रालय पर धरना आंदोलन किया. उन्होंने बताया कि, मजबूरन धरना आंदोलन करना पड रहा है. गत तीन माह से आदिवासी सुशिक्षित बेरोजगार युवक इसी मांग के लिए आंदोलन कर रहे है. स्थानीय प्रशासन पर आंदोलन का असर नहीं होने से विधायक को मंत्रालय में आंदोलन का मार्ग अपनाना पडा.
विधायक ने कहा कि, हम लोग केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मान्य करने की मांग कर रहे है. भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरु होने की मांग रखी गई है. सभी प्रलंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध पटेल और उनके समर्थकों ने किया. उनके साथ बडी संख्या में अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना आंदोलन की दखल लेकर मंत्री गावित वहां पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकारियों से चर्चा की. उनके मुद्दे का हल खोजने का भरोसा दिलाया. बीच दालन में धरना शुरु कर देने से मंत्रालय में खलबली मची थी.

Back to top button