राजमाता अहिल्या ब्रिगेड ने लोकसभा चुनाव में ‘प्रहार’ को दिया समर्थन
संस्थापक अध्यक्ष सुरेश अकर्ते ने की घोषणा
अमरावती /दि. 10– राजमाता अहिल्या ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश लक्ष्मण अकर्ते ने राज्य में हो रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी को अपना समर्थन घोषित किया है. इस संबंध में उन्होंने कडू को पत्र भी सौंपा है.
राजमाता अहिल्या ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश अकर्ते ने पत्र में कहा है कि, महाराष्ट्र में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी संगठना का प्रहार जनशक्ति पार्टी को समर्थन है. उन्होंने इस अवसर पर विधायक बच्चू कडू से आशा व्यक्त की है कि, वे राजमाता अहिल्या ब्रिगेड के सामाजिक प्रश्नो को हल करेंगे व विधायक रहते समाज के गंभीर प्रश्न को लेकर न्याय मिलने के लिए की जाती लडाई और समस्त कार्यो को देखकर यह समर्थन दिया जा रहा है. साथ ही धनगर समाज के एसटी आरक्षण सहित अहमदनगर जिले का नाम अहिल्यानगर करने, यशवंत घरकूल योजना का लाभ दिलवाने, भेडपालों का चराई क्षेत्र आरक्षित करने के लिए सहयोग करने की अपेक्षा भी सुरेश अकर्ते ने व्यक्त की है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रहार जनशक्ति पार्टी की तरफ से खडे उम्मीदवार को अपना समर्थन घोषित किया है.