अमरावती

शहर में राजमाता महिला स्वाधार गृह का निर्माण होगा

पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के हाथों हुआ भूमिपूजन

अमरावती/दि.17– महिलाओं की बढ़ती समस्या व अकेली रहने वाली महिला के लिए भव्य दिव्य स्वाधार गृह का निर्माण अमरावती में किया जाएगा. शिवरत्न जिवबा महाले चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निराधार व असाह्य महिलाओं के सम्मानार्थ अमरावती से 8 कि.मी. की दूरी पर स्थित रेवसा में भव्य दिव्य स्वाधार गृह का निर्माण किया जाएगा. राज्य में यह सबसे बड़ा केंद्र होगा. यहां पर करीबन 200 महिलाएं वास्तव करेंगी, ऐसी व्यवस्था की जाएगी.
राजमाता महिला स्वाधार गृह का भूमिपूजन राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकूर के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रुप से लेडी गवर्नर कमलताई गवई, पूर्व महापौर विलास इंगोले, डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र महल्ले, अभय महल्ले, सरपंच वर्षा चव्हाण उपस्थित थे. संपूर्ण अमरावती वासियों से इस राजमाता महिला स्वाधार गृह के निर्माण कार्य हेतु मदद करने का आवाहन संस्था के अध्यक्ष विवेक राऊत व सभी विश्वस्थों की ओर से किया गया है.

Back to top button