
अमरावती दि. 17 – माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष पद पर माहेश्वरी सेवा मंच की सक्रिय कार्यकर्ता रजनी राठी की हाल ही में नियुक्ति की गई. रजनी राठी रामदेवबाबा महिला मंडल की भी अध्यक्षा रह चुकी है. रजनी राठी की नियुक्ति पर रामदेवबाबा भक्त परिवार की ओर से उन्हें महेश सारडा, संतोष सारडा, पुर्णिमा सारडा, वेदांत सारडा, गोपी आसोपा, भारती आसोपा, नंदिनी आसोपा, गोपाल बंग, रत्ना बंग, नरेंद्र खंडेलवाल, संगीता खंडेलवाल, संतोष राठी, संजय भुतडा, चंदा भुतडा, सुरभी भुतडा ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.