अमरावती

जिजाऊ बैंक की तरफ से रजनी शिर्के का सत्कार

राष्ट्रमाता जिजाऊ का भारत में पहली बार एम्ब्रॉयडरी तैलचित्र रेखाटन किया

अमरावती/ दि.18 – जिजाऊ कमर्शियल को-ऑप. बैंक लि. अमरावती के संस्थापक तथा अध्यक्ष अविनाश कोठाले ने राष्ट्रमाता मां जिजाऊ का भारत में पहली बार एम्ब्रॉयडरी तैलचित्र रेखाटन करने वाली रजनी शिर्के का जिजाऊ बैंक की तरफ से सत्कार किया.
राष्ट्रमाता राजमाता मां जिजाऊ का चित्र रजनी शिर्के ने एम्ब्रॉयडरी से रेखाटन किया है. उन्हेें इसके लिए 540 घंटे लगे. जिजाऊ बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कक्ष में रजनी शिर्के ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि, भारत का पहला तैलचित्र तैयार करने का सपना साकार होने से वह खुद को कृतार्थ महसूस कर रही है. जिजाऊ जयंती निमित्त आयोजित कार्यक्रम में मां. जिजाऊ के तैलचित्र का अनावरण यह अभिमानास्पद अवसर रहने का प्रतिपादन बैंक के उपाध्यक्ष तथा उद्योजक राजेंद्र जाधव ने किया. इस अवसर पर बैंक के संचालक रामचंद्र ठाकरे, प्रदीप चौधरी, विलास तायडे, व्यवस्थापन समिति सदस्य अविनाश पेठे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीन वानखडे, मराठा सेवा संघ के पदाधिकारी व सभासद बडी संख्या में उपस्थित थे. रजनी शिर्के यह गणित विषय में पारंगत है. जहांगीर आर्ट गैलरी मुंबई, भोपाल, नागपुर में उन्होंने की एम्ब्रॉयडरी तैलचित्र की प्रदर्शनी को भारी प्रतिसाद मिलने से उन्होंने दुबई एक्स्पो में सहभाग लिया. पिछडे व ग्रामीण इलाको की एम्ब्रॉयडरी कला विकसित कर युवती व महिलाओं कोे रोजगार विमुख करने की जिजाऊ बैंक के रोजगार निर्मिति प्रकल्प से सहायता मिलेगी, ऐसी आशा उन्होंने व्यक्त की. रजनी के पति यवतमाल में प्राचार्य के रुप में कार्यरत है. उनके सहयोग के कारण मिशन जिजाऊ पूर्ण हुआ. इसके पूर्व केंद्र शासन के टेक्सस्टाईल इंडस्ट्रीज की तरफ से आयोजित आर्ट गैलरी स्पर्धा व प्रदर्शनी में राष्ट्रपति कोविंद की तरफ से एम्ब्रॉयडरी पेंटींग के लिए रजनी शिर्के सम्मानित की गई है. जिजाऊ जयंती निमित्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से गाडगे नगर शाखा के सुभाष जाधव, इंजीनियर दिलीप देहनकर, पालक समिति सदस्य कडू, अंधारे, राउत, टाले, ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button