प्रतिनिधि/ दि.२९
अमरावती– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कलेक्टर कॉलोनी परिसर में रहने वाली एक युवती के घर में घुसकर चाकू व रिवाल्वर का डर बताते हुए युवती की बेदम पीटाई की. इस मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर अमरावती लाया है. उसे अदालत में पेश करने के बाद एक अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. अब राजापेठ डीबी स्क्वॉड की टीम उस रिवाल्वर की खोज में जूटी है. जबकि गिरफ्तार किए गये साथी आरोपी को पीसीआर खत्म होने के कारण आज अदालत में पेश किया जाएगा. सचिन रमेश लांडगे (२४, नेताजी चौक, यवतमाल) यह गिरफ्तार किये गए मुख्य आरोपी का नाम है. बता दें कि २३ जुलाई को मोहन प्रजापति (२५, महावीर नगर) व मुख्य सचिन लांडगे कलेक्टर कॉलोनी स्थित युवती के घर गए थे. उस समय अकेली युवती को दोनों आरोपियों ने चाकू व रिवाल्वर अडाकर बेदम पीटा था और जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने इस मामले में मोहन प्रजापति को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. मगर शातिर बदमाश रिकार्डधारी आरोपी सचिन लांडगे पुलिस से बचने के लिए अपने अलग-अलग दोस्तों का मोबाइल उपयोग कर अपना लोकेशन छुपाते हुए पुलिस की आंख में धुल झोंककर फरारी काट रहा था. सचिन के खिलाफ वर्धा समेत अन्य पुलिस थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज है, वहां की पुलिस भी उसकी तलाश में थी. आखिर अमरावती के राजापेठ पुलिस की टीम ने नागपुर के धंतोली पुलिस की सहायता से आरोपी सचिन को नागपुर से गिरफ्तार कर अमरावती लाया. उसे कल अदालत में पेश करने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सचिन लांडगे को १ अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. दूसरी तरफ पहले गिरफ्तार किए अमरावती के मोहन प्रजापति की आज पुलिस कस्टडी की समयावधि समाप्त हो गई है, इस वजह से उसे फिर अदालत में पेश किया जाएगा. पीडित युवती ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार आरोपी सचिन लांडगे से उसकी पहचान थी. इसका गैरफायदा उठाते हुए सचिन ने युवती के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा. मगर युवती ने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद भी बीते चार माह से आरोपी सचिन युवती पर डोरे डालते हुए उसका पीछा करता था. बार-बार युवती व्दारा मना करने के कारण चीढ जाने के बाद २३ जुलाई को आरोपी सचिन लांडगे अमरावती आया और यहां के महावीर नगर निवासी मोहन प्रजापति नामक दोस्त को अपने साथ लेकर मोटरसाइकिल से सीधे पीडित युवती के घर जा धमका. युवती को घर में अकेला देखकर उसने पहले युवती के साथ बदसलुकी की. अश्लिल गालियां देते हुए दोनों आरोपियों ने युवती पर चाकू व रिवाल्वर तानते हुए युवती की बेदम पीटाई की और जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर मोहन प्रजापति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलग-अलग शहरों की खांक छानते हुए सचिन की तलाश कर रही थी. आदतन आरोपी शातिर सचिन पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था आखिर पुलिस के हत्थे चढ ही गया.